Advertisement
आद्रा : सीएम आवास घेराव की धमकी दी दिलीप घोष ने
आद्रा : भाजपा के गणतंत्र बचाओ अभियान के तहत रविवार को पुरुलिया जिले के काशीपुर कॉलेज के पास मैदान में सभा करने की घोषणा की गई थी. पर प्रषा,न ने अंतिम समय में सभा की अनुमति नहीं दी. नाराज पार्टी नेताओं ने इसी मैदान पर ट्रेक्टर को अस्थाई मंच बनाकर जनसभा की. साथ ही पार्टी […]
आद्रा : भाजपा के गणतंत्र बचाओ अभियान के तहत रविवार को पुरुलिया जिले के काशीपुर कॉलेज के पास मैदान में सभा करने की घोषणा की गई थी. पर प्रषा,न ने अंतिम समय में सभा की अनुमति नहीं दी. नाराज पार्टी नेताओं ने इसी मैदान पर ट्रेक्टर को अस्थाई मंच बनाकर जनसभा की. साथ ही पार्टी के प्रदेश अद्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में काशीपुर शहर में पदयात्रा निकाली.
इसमें मुकुल राय, जिला अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती तथा राज्य सचिव सांयतन बसु आदि शआमिल थे. पदयात्रा कॉलेज मैदान में पहुंचकर सभा में परिणत हो गई. ट्रेक्टर पर बने मंच पर प्रदेश अद्यक्ष श्री घोष ने कहा कि जहां जहां भाजपा को सभा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी, वही वही बिना अनुमति के सभा होगी.
पदयात्रा भी निकलेगी. काशीपुर में भी यही किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भाजपा से डर गई है पर जनता सुनना चाहती है. जनता की मांग पर गणतंत्र बचाओ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी तीन जनवरी को भी कोलकाता में पार्टी की सभा होगी. लाखों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
उन्होंने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि वे घोषणा के अनुसार भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करके दिखायें. यदि ऐसा हुआ तो भाजपा कर्मी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास का घेराव कर देंगे. उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव में राज्य में पार्टी को 26 सीटों पर जीत मिलेगी. तृणमूल को 15 सीटें भी नहीं मिलेगी.
जिलाशासक आलोकेश प्रसाद राय ने कहा कि भाजपा ने जनसभा, माइक बजाने तथा पदयात्रा निकालने की अनुमति नहीं ली थई. कानून तोड़ने के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement