17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफुल की गिरफ्तारी की मांग पर बीजेपी ने डीसीपी कार्यालय किया का घेराव, मुख्यमंत्री के चित्र पर लगाया कीचड़

प्रशासन को दिया सात दिन का अल्टीमेटम भाजपाइयों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस आयुक्त कार्यालय के समक्ष आंदोलन की चेतावनी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दुर्गापुर थाना छावनी में हो गया था तब्दील दुर्गापुर : कांकसा के सरस्वतीगंज ग्राम में 10 दिन पहले भाजपा बूथ कर्मी संदीप घोष हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सैफुल […]

  • प्रशासन को दिया सात दिन का अल्टीमेटम भाजपाइयों ने
  • गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस आयुक्त कार्यालय के समक्ष आंदोलन की चेतावनी
  • प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दुर्गापुर थाना छावनी में हो गया था तब्दील
दुर्गापुर : कांकसा के सरस्वतीगंज ग्राम में 10 दिन पहले भाजपा बूथ कर्मी संदीप घोष हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सैफुल शेख की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा की ओर से लगातार आंदोलन जारी है. शुक्रवार भाजपा जिला कमेटी ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुर्गापुर थाना स्थित डीसीपी कार्यालय का घेराव किया. सैकड़ों समर्थक दुर्गापुर गेस्ट हाउस से रैली निकाल कर डीसीपी कार्यालय पहुंचे एवं प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये भारी संख्या में जवान तैनात किये गये थे.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने से तनाव व्याप्त हो गया. करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन करने के पश्चात जिला अध्यक्ष लखन घुरई के नेतृत्व में प्रतिनिधियों के दल ने डीसीपी अभिषेक मोदी से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा एवं हत्यारे शेख सैफुल को गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की के कारण भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य राजू बंद्योपाध्याय समेत एक दर्जन समर्थक घायल हो गये.
राजू बंद्योपाध्याय ने कहा कि 10 दिनों से लोकतांत्रिक नियम के तहत प्रशासन से सैफुल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी, लेकिन पुलिस प्रशासन सैफुल को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाया है. पुलिस सैफुल को गिरफ्तार नहीं करना चाहती है. पुलिस एवं तृणमूल कांग्रेस सैफुल को बचाने का प्रयास कर रही है. राज्य की मुख्यमंत्री माफियाओं को संरक्षण देकर आतंक फैलाने में लिप्त है.
सैफुल माफिया है, उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है. सात दिन के भीतर प्रशासन यदि सैफुल को गिरफ्तार नहीं करता है तो भाजपा अगला आंदोलन आसनसोल के कमिश्नर कार्यालय के समक्ष करेगी. वहां से राज्य सचिवालय तक भी आंदोलन किया जायेगा. 29 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुर्गापुर में आने की बात है.
देश के प्रधानमंत्री अपने सभा मंच से सैफुल की गिरफ्तारी नहीं होने का कारण पूछेंगे. इस संदर्भ में डीसीपी अभिषेक मोदी ने बताया कि संदीप घोष की मौत के मामले में प्राथमिक जांच में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मौत मामले में शामिल अपराधियों की शिनाख्त भी की जा रही है. किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जायेगा.
मुख्यमंत्री के चित्र पर लगाया कीचड़
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के डीसीपी कार्यालय गेट के समक्ष शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से किये जा प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने गेट संलग्न सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के बैनर में छपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर पर मिट्टी का लेप लगाकर उनके खिलाफ नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों के इस करतूत की पूरे शहर में चर्चा शुरू हो गई है. घटना को लेकर राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है.
तृणमूल ने मुख्यमंत्री की तस्वीर पर मिट्टी का लेप लगाने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है. उल्लेखनीय है कि भाजपा कर्मी संदीप घोष के हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार दुर्गापुर के डीसीपी कार्यालय गेट के समक्ष भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा था.
प्रदर्शन में आसनसोल, निमचा, पांडेश्वर, दुर्गापुर इत्यादि इलाकों से काफी संख्या में भाजपा महिला-पुरुष समर्थक शामिल हुये थे. प्रदर्शन के दौरान गेट के सामने लगे लोहे के बैनर में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के बैनर में छपे मुख्यमंत्री के चित्र पर कुछ युवकों ने नारेबाजी कर मिट्टी का लेप लगा दिया.
इससे माहौल उत्तेजित हो गया. भाजपा का प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक नियमों में शामिल है. लेकिन मुख्यमंत्री के चित्र पर मिट्टी का लेप लगाना गलत बात है. इस संदर्भ में तृणमूल जिला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि भाजपा बुद्धिहीन पार्टी है. भाजपाइयों की मतिभ्रष्ट हो चुकी है. प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें