13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : आधुनिक सुवधिाओं से लैस होगा रेल मंडल अस्पताल, स्‍टेशनों की सुंदरता पर भी जोर

आसनसोल : आसनसोल मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के साथ साथ मंडल अस्पताल का भी सौंदर्यीकरण कर उसे नया रूप दिया जायेगा. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि मंडल अस्पताल में ब्रिटिश समय में तत्कालिन रेल अधिकारियों के लिए बनाये गये छह पुराने केबिन हैं. इन केबिनों की मरम्मत कर स्टैंडर्ड रूप […]

आसनसोल : आसनसोल मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के साथ साथ मंडल अस्पताल का भी सौंदर्यीकरण कर उसे नया रूप दिया जायेगा. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि मंडल अस्पताल में ब्रिटिश समय में तत्कालिन रेल अधिकारियों के लिए बनाये गये छह पुराने केबिन हैं.
इन केबिनों की मरम्मत कर स्टैंडर्ड रूप में परिणत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एलइडी टीवी, लाइट, आधुनिक सोफा लगाये जायेंगे और बाथरूम को सजाया जायेगा. कैँटिन के विस्तार के साथ खाने के मेनू को बढ़ाया जायेगा. अस्पताल में प्रवेश द्वार के निकट ही पूछताछ केंद्र की व्यवस्था होगी. लेबोरेटरी का विकास किया जायेगा और बाहर कराये जाने वाले मेडिकल टेस्ट यहीं किये जाने की व्यवस्था की जायेगी.
बाहर होनेवाली जांच को अस्पताल के टीबी वार्ड में कराने के लिए इंतजाम किये जायेंगे और निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों के साथ अनुबंध किया जायेगा. ओपीडी के पास इलेक्ट्रिक बोर्ड लगाकर चिकित्सकों की जानकारी प्रदर्शित की जायेगी. अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को टोकन दिया जायेगा.
जिसमें डॉक्टर के बैठने का स्थान, कैबिन नंबर मौजूद रहेगा. अस्पताल के अंदर बागिचा और बरसात के पानी को संग्रह कर अन्य कार्यों में उपयोग करने के साथ टोयलेट का आधुनिकीकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के अंत तक सारे काम पूरे कर लिये जायेंगे.

हॉस्पिटल विजिट कमेटी सदस्यों ने किया अस्पताल निरीक्षण
आसनसोल : मंडल अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए गठित होस्पिटल विजिट कमेटी सदस्यों ने गुरूवार को मंडल रेल अस्पताल का निरीक्षण किया. एडीआरम आरके बर्णवाल, सीनियर डीपीओ अभिषेक केसरवानी, सीएमएस डॉ बी घटक, एसीएमएस डॉ के अहमद, एसीएमएस डॉ एस मंडल व इआरएमसी के एमएस मंडल इसमें शामिल थे.
टीम सदस्यों ने अस्पताल के पुरूष, महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, आउट डोर, औषधालय का मुआयना किया और रेल बोर्ड के निर्देशानुसार चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. टीम सदस्यों ने मरीजों से बातचीत कर परिसेवा के बारे में उनके विचार जाने और सुझाव मांगे. रेल बोर्ड के निर्देशानुसार अस्पताल में एसी मशीन लगाई गई हैं. सर्जिकल वार्ड, पुरूष एवं महिला वार्ड में नये गद्देदार बिस्तर एवं टाईल्स लगाये गये हैं इसका टीम ने मुआयना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें