20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल : मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी आज, कई ट्रेनों का होगा संक्षिप्त परिचालन

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल में बुधवार को सुबह चार बजे से आठ बजे तक सीतारामपुर–झाझा सेक्शन में अप लाइन में चार घंटों के लिए फ्रेट ट्रेनों का परिचालन होगा. इसके कारण विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके कारण 11 दिसंबर को 53049 हावड़ा – मोकामा पैसेंजर तथा 12 दिसंबर […]

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल में बुधवार को सुबह चार बजे से आठ बजे तक सीतारामपुर–झाझा सेक्शन में अप लाइन में चार घंटों के लिए फ्रेट ट्रेनों का परिचालन होगा. इसके कारण विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके कारण 11 दिसंबर को 53049 हावड़ा – मोकामा पैसेंजर तथा 12 दिसंबर को 53050 मोकामा – हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी.
इसके साथ ही 11 दिसंबर को आसनसोल एवं जसीडीह के बीच 53139 कोलकाता – जसीडीह पैसेंजर रद्द रहेगी तथा 12 दिसंबर को जसीडीह एवं आसनसोल के बीच 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर रद्द रहेगी. इसके साथ ही 11 दिसंबर को खुलने वाली 18622 हटिया – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से 22.00 बजे के बजाय 12 दिसंबर को सुबह 01.00 बजे खुलेगी.
12 दिसंबर को 63561 आसनसोल जसीडीह मेमु पैसेंजर आसनसोल से 07.30 बजे के स्थान पर 08.30 बजे खुलेगी. 12 दिसंबर को 73539 अंडाल-जसीडीह डेमु पैसेंजर अंडाल से 06.35 बजे के स्थान पर 07.35 बजे खुलेगी. इसी दिन 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भागलपुर से 60 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा. 11 दिसंबर 13133 सियालदह – वाराणसी एक्सप्रेस को सियालदह से 90 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को 53139 कोलकाता–जसीडीह पैसेंजर को आसनसोल से संक्षिप्त समापन किया जायेगा तथा 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर को आसनसोल से 12 दिसंबर को संक्षिप्त प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 14055 डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मालदा मंडल में मार्ग 60 मिनटों के लिए समुचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा.
कुहासे के कारण रद्द की जायेगी कई ट्रेन
आसनसोल : आने वाले धुंधले मौसम के संबंध में, कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया जायेगा. आंशिक रूप से रद्द/आवृत्ति में कमी आगामी 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक बदल दी जायेगी.
14003/14004 मालदा टाउन-नई दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस, 13119/13120 सियालदह – आनंद विहार – सियालदाह एक्सप्रेस और 11105/11106 कोलकाता – झांसी – कोलकाता एक्सप्रेस 13 दिसंबर और 17 फरवरी के बीच की अवधि के दौरान रद्द कर दिया जायेगा. इसके साथ ही नौ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की आवृत्ति (12023/12024, 22405/22406, 12331/12332, 12333/12334, 13005/13006, 13021/13022, 13151/13152, 13049/13050 और 12987/12988) होगी 13 दिसंबर और 16 फरवरी के बीच घट गया.
इसके साथ ही 13007/13008 हावड़ा – श्री गंगानगर – हावड़ा एक्सप्रेस हावड़ा और आगरा कैंट के बीच इस अवधि के दौरान आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel