Advertisement
दुर्गापुर : फुटबॉल को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर संलग्न भगत सिंह क्रीड़ा मैदान में रविवार को मेयर कप के फाइनल मुकाबले में बेलघरिया अभियात्री फुटबॉल टीम को परास्त कर बर्दवान जौग्राम की टीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया. निर्धारित समय में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई. ट्राई ब्रेकर में बर्दवान जौ ग्राम की […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर संलग्न भगत सिंह क्रीड़ा मैदान में रविवार को मेयर कप के फाइनल मुकाबले में बेलघरिया अभियात्री फुटबॉल टीम को परास्त कर बर्दवान जौग्राम की टीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया.
निर्धारित समय में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई. ट्राई ब्रेकर में बर्दवान जौ ग्राम की टीम ने बेलगोरिया को 5-4 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया. पुरस्कार वितरण समारोह में दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा केंद्र के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, पार्षद मानस राय आदि उपस्थित थे. अतिथियों ने विनर, रनर टीम को शिल्ड दिया.
विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने बताया कि खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है. शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये खेलकूद जरूरी है. फुटबॉल काफी लोकप्रिय खेल है. सरकार की ओर से इस खेल को बढावा देने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है.
सरकार विभिन्न क्लबों को बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिये वित्तीय मदद भी कर रही है. आने वाले समय में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि तीन दिसंबर से मैदान में मेयर कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू की गई थी. विभिन्न जिलों से दर्जनों फुटबॉल टीम ने इसमें हिस्सा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement