बर्दवान : बर्दवान कटवा रुट की निजी बस में शुक्रवार को दुर्व्यवहार करने के आरोप में महिला यात्री ने राजेश साहा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दुखद स्थिति यह रही कि बस के किसी भी यात्री ने महिला का सहयोग नहीं किया. मंगलकोट के कैचर से महिला यात्री सवार हुई. उसके पति न्यायिक हिरासत में जेल में है.
वह उनसे मुलाकात करने बर्दवान जा रही थी. आरोपी राजेश भतार के नर्जा मोड से सवार हुआ, सीट न होने के कारण महिला खड़ी थी. राजेश उसके पीछे खड़ा होकर अश्लील आचरण कर रहा था. कई बार आपत्ति करने पर भी वह नहींम माना. कंडक्टर से शिकायत करने पर उसने मदद करने से इंकार कर दिया. बस यात्री भी चुप रहे.
बर्दवान रेल स्टेशन के नजदीक बस पहुंचते ही उसने राजेश को बस से उतारा और ट्राफिक पुलिस के हवाले कर दिया. बर्दवान थानेदार तुषारकांति कर ने बताया कि युवक ने दोष कबूल कर लिया. उसे गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को उसे बर्दवान जिला अदालत में पेश किया जायेगा.
