11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला विभाजन के बाद दूसरी बार शिल्पांचल की धरती पर आज कदम रखेंगी मुख्यमं‍त्री, जिलावासियों को काफी अपेक्षाएं

दुर्गापुर : आठ महीने के अंतराल के बाद गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर शिल्पांचल में पधारने वाली है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी समर्थकों के साथ-साथ आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा […]

दुर्गापुर : आठ महीने के अंतराल के बाद गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर शिल्पांचल में पधारने वाली है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी समर्थकों के साथ-साथ आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को मुख्यमंत्री से काफी अपेक्षाएं हैं.
बताया जाता है कि इस दिन मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ बैठक करेंगी. ज्ञात हो कि जिला विभाजन के बाद बीते मार्च महीने में मुख्यमंत्री ने बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने इलाके के विकास की बात कही थी. शहर में एक इंटरस्टेट बस टर्मिनल, पानगढ़ और उखड़ा में इंडस्ट्रियल पार्क, रेडीमेड गार्मेंट्स, टेक्सटाइल तथा हार्टीकल्चर पर फोकस की बात कही थी. बैठक में शहर से गुजरने वाली तमला नदी का संस्कार व पार्टी मे गुटबाजी बंद करने का निर्देश दिया था.
लेकिन देखा जा रहा है कि आठ महीने बीत जाने के बाद भी उस बैठक में दिये गये अधिकांश निर्देश का पालन नहीं हो पाया है. अगले साल 2019 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक नजरिये से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से लोगों को कई घोषणाओं की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पश्चिम बर्दवान जिले में अपनी पार्टी का परचम लहराते हुये बीजेपी का सूपड़ा साफ करना चाहती है.
ज्ञात हो कि पिछले चुनाव में आसनसोल की सीट भाजपा ने जीत कर तृणमूल कांग्रेस को झटका दिया था. वही इस जिले में भाजपा अपनी शक्ति भी बढ़ाने मे लगी है. जो कहीं न कहीं तृणमूल कांग्रेस के लिये खतरनाक साबित हो सकती है. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता पार्टी में चल रही गुटबाजी पर लगाम लगाना होगा. बताया जाता है कि शासक दल में इन दिनों गुटबाजी चरम पर है.
प्रशासनिक बैठक के लिए सृजनी हॉल सजधज कर तैयार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार दोपहर दुर्गापुर के सृजनी हॉल में प्रशासनिक बैठक को सम्बोधित करेंगी. बैठक को लेकर प्रशासन ने सिटी सेंटर इलाके में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है. सृजनी हॉल एवं आसपास के इलाके को नया रूप दे दिया गया है. सफेद, नीले कपड़े एवं पेंट से सजावट की गई है.
हॉल के बाहर बैरिकेड के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का फेस्टून लगाया गया है. बैठक में पूर्व एवं पश्चिम बर्दवान के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगी एवं उनकी समस्या एवं समस्याओं का समाधान पर विचार के अलावा कई निर्देश देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें