- बढ़ रहे हैं अस्पताल में सर्दी-खांसी के मरीज
- डॉक्टर सावधानी बरतने की दे रहे सलाह
Advertisement
शिल्पांचल में बदलते मौसम का असर पड़ रहा लोगों की सेहत पर
दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में पिछले एक सप्ताह से मौसम में आये परिर्वतन से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. शहर के सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में हर रोज काफी संख्या में मरीज वायरल फीवर, बुखार, सर्दी, जुकाम से ग्रस्त होकर पहुंच रहे हैं. […]
दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में पिछले एक सप्ताह से मौसम में आये परिर्वतन से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. शहर के सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में हर रोज काफी संख्या में मरीज वायरल फीवर, बुखार, सर्दी, जुकाम से ग्रस्त होकर पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि इस बार नवंबर महीने के अंतिम दिनों में सर्दी ने अपना अहसास उतना नहीं कराया है.
दिन के समय अभी भी गर्मी पड़ रही है. रात में लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है. मौसम के बदलते मिजाज ने अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ा दी है. प्रतिदिन ओपीडी में इलाज कराने वालों की भीड़ देखी जा सकती है. इनमें बच्चों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है. इस समय सबसे अधिक मरीज वायरल, सर्दी-जुकाम, खांसी के आ रहे हैं.
डाक्टर मरीज बढ़ने का मुख्य कारण मौसम में हो रहे परिवर्तन को मान रहे हैं. साथ ही गंदा पानी का सेवन बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है. डॉक्टर पी ठाकुर ने बताया कि इस समय मौसम के बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं. बीमारी फैलने का मुख्य कारण मौसम का परिवर्तन होना है.
उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ने लगे हैं. बुखार, सर्दी, जुकाम-खांसी के साथ कोल्ड डायरिया के मरीज देखे जा रहे हैं. खानपान और रहन-सहन पर ध्यान दिया जाए तो मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement