Advertisement
सिविक वालंटियर गिरफ्तार, सबर जनजाति की महिला पर हमले का आरोप
आद्रा : सबर जनजाति की महिला पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को पुरूलिया जिले के बड़ाबाजार थाना अंतर्गत जीपीगाड़ी गांव की घटना से पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी रोष है. घटना के बाद घायल सबर महिला नूनी सबर को पुरूलिया सदर अस्पताल में इलाज […]
आद्रा : सबर जनजाति की महिला पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को पुरूलिया जिले के बड़ाबाजार थाना अंतर्गत जीपीगाड़ी गांव की घटना से पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी रोष है. घटना के बाद घायल सबर महिला नूनी सबर को पुरूलिया सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
घायल नूनी सबर ने बताया कि कुछ दिन पहले वह धान काटने के लिये उसी इलाके के रहने वाले सिविक वॉलेंटियर सनातन महतो से दो सौ रूपये मजूरी ली थी लेकिन बीमार होने के कारण उसके खेत पर धान काटने नहीं पहुंच पायी. इस वजह से रात में नशे की हालत में घर पहुंचकर बुरी तरह से पीटने लगा. प्रतिवाद करने पर कपड़े फांड़ दिये. लोहे के औजार से सिर पर जोरदार प्रहार किया.
इस कारण वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद शायद वह वहां से चला गया. घटना के बाद पति मुझे स्थानीय अस्पताल ले गये. हालत गंभीर होने पर पुरूलिया सदर अस्पताल भेज दिया है. जीतू सबर ने इस विषय में बड़ाबाजार थाने में सिविक वॉलेंटियर सनातन महतो के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने सिविक वॉलेंटियर सनातन महतो को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसकी जमानत नामंजूर कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement