13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्रों के छउ नृत्य पर गूंजी तालियां

बांकुड़ा : बांकुड़ा के बिकना स्थित एमडीबी डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम गुरूवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बांकुड़ा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर देवनारायण बंदोपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक कोटेस्वर राव एन, बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज […]

बांकुड़ा : बांकुड़ा के बिकना स्थित एमडीबी डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम गुरूवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बांकुड़ा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर देवनारायण बंदोपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
विशिष्ट अतिथि के रूप में बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक कोटेस्वर राव एन, बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रणदेव बंदोपाध्याय, डीएवी पश्चिम बंगाल जोन की निदेशिका पापिया मुखर्जी, जवाहर नवोदय विद्यालय (बांकुड़ा) के प्राचार्य केके राजोरिया, विशिस्ट समाजसेवी विष्णु बाजोरिया, बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन दिलीप अग्रवाल , समाजसेवी नरेंद्र शर्मा, समाजसेविका इंद्रा बजोरिया, मंजू शर्मा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन नानक चंद, वाइस चेयरमैन विनय बाजोरिया, समाजसेवी नरेंद्र शर्मा, कमेटी मैनेजर कल्याणी नायक आदि उपस्थित थे.
स्कूल की ओर से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम को डीएवी संगीत एवं वेद मंत्रोच्चारण के द्वारा आगे बढ़ाया गया. तदुपरांत स्कूल प्राचार्या माला शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ. स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी को हतप्रभ कर दिया. एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने सामूहिक नृत्य पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. छात्रों ने पुरूलिया जिले का प्रसिद्ध लोकनृत्य छउ नृत्य किया तो स्कूल परिसर तालियों से गूंज उठा.
इन छात्रों ने नृत्य को जीवंत कर दिया. एक के बाद एक झुमुर गीत, कत्थक, रवीन्द्र नृत्य में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सभी को चकित किया. भरत नाट्यम एवं माइकल जैक्सन के संगीत का मिश्रण प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया. उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों ने इसकी खूब सराहना की. हिंदी नाटक ‘मोबाइल की दुनिया’ के जरिये मोबाइल के गलत प्रभाव को छात्र-छात्राओं ने मंचन कर दर्शाया.
मोबाइल की बेड़ियों में जकड़े मनुष्य को इससे मुक्त होकर जीवन को सामान्य ढंग से जीने के लिये प्रेरित किया. लोगों को जागृत किया गया कि वे जरूरत के हिसाब से ही मोबाइल का इस्तेमाल करें. बच्चों ने अंग्रेजी नाटक जुलियस सीजर का भी मंचन किया. संदेशप्रद दोनों नाटकों की खूब सराहना की गई. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया.
मौके पर बांकुड़ा के विशिष्ट समाजसेवी एवं लायंस क्लब के भूतपूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर विष्णु बाजोरिया एवं बाजोरिया परिवार ने स्कूल के ओवरऑल प्रतिभावान दसवीं के छात्र सुप्रियो मंडल को एआईएसएसई में 98 प्रतिशत अंक लाने के लिये स्टूडेंट ऑफ द इयर 2018 के तहत गोल्ड मेडल प्रदान किया. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक असीम गोस्वामी तथा स्कूल छात्र रिकसिंह महापात्र ,देवांजली चक्रवर्ती, प्राहना बसु, देवलीना चंद्र तथा कौशिक कुंडू ने किया. समापन शांतिपाठ के जरिये किया गया.
बांकुड़ा विवि का पहला दीक्षांत समारोह 29 को
बांकुड़ा. 29 नवंबर को बांकुड़ा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी 36 छात्रों को गोल्ड मेडल एवं कला, साहित्य एवं विज्ञान में विशेषज्ञता हासिल करने के लिये हेमयन्ती शुक्ला, शंकर, आलोककृष्ण गुप्त, समीर भट्टाचार्य को डिलीट की उपाधि प्रदान करेंगे. जानकारी बांकुड़ा विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. देवनारायन बंदोपाध्याय ने प्रेस बैठक के दौरान दी. श्री देवनारायण बंद्योपाध्याय ने बताया कि दीक्षांत समारोह का आयोजन बांकुड़ा रवींद्र भवन में होगा.
बांकुड़ा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने वाले चार लोगों को डीलिट की उपाधि से नवाजा जाएगा. इसके लिये गायिका हेमयन्ती शुक्ला, साहित्यकार शंकर, वैज्ञानिक आलोककृष्ण गुप्त, वैज्ञानिक समीर भट्टाचार्य शामिल हैं. कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र भवन में ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें