25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया पीड़ित युवक की मौत, चार दिन पहले इलाज के लिए हुआ था डीएसपी अस्पताल में भर्ती

दुर्गापुर : चार दिन पहले डायरिया से पीड़ित होने के कारण इलाज के लिये डीएसपी अस्पताल में भर्ती 24 वर्षीय तापस राय की रविवार सुबह मौत हो गयी. तापस की मौत की खबर सुनकर शहर के 33 नंबर वार्ड के तमला आदिवासी बस्ती इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है. हालांकि आधिकारिक स्तर […]

दुर्गापुर : चार दिन पहले डायरिया से पीड़ित होने के कारण इलाज के लिये डीएसपी अस्पताल में भर्ती 24 वर्षीय तापस राय की रविवार सुबह मौत हो गयी. तापस की मौत की खबर सुनकर शहर के 33 नंबर वार्ड के तमला आदिवासी बस्ती इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है. हालांकि आधिकारिक स्तर पर डायरिया से तापस की मौत होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गयी है.
चिकित्सकों का कहना है कि किडनी में इंफेक्शन तथा लंग्स में पानी जम जाने के कारण उसकी मौत हुयी है. लेकिन परिजन इसे कतई मानने को तैयार नहीं है.
तमला बस्ती निवासी पिता गुरुपद राय एवं पुत्र तापस राय दोनों को ही डायरिया की शिकायत होने पर इलाज के लिए डीएसपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन बाद गुरूपद राय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. लेकिन तापस की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गयी.
इससे उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने बताया कि किडनी में इंफेक्शन, लंग्स में पानी जमने के कारण उसकी मौत हुयी है. तापस की मौत की खबर फैलते ही तमला बस्ती इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
उल्लेखनीय है कि शहर के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत तमला आदिवासी बस्ती इलाके में पिछले कुछ दिनों से डायरिया ने पांव पसार लिया है. निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायरिया की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. वार्ड पार्षद मनी सोरेन, एमएमआईसी (स्वास्थ्य) राखी तिवारी बस्ती पहुंचकर लोगों को डायरिया से बचाव के लिये जागरूक कर रहे हैं.
बताया जाता है कि बस्ती इलाके के आदिवासी समाज के लोगों ने मछली पालन के लिये तालाब में मांस के टुकड़े फेंके थे. तलाब में मांस फेंकने के बाद तालाब का पानी प्रदूषित हो गया और उसके पानी के इस्तेमाल से लोगों में डायरिया की शिकायत होने लगी थी. अब तक करीब 30 लोग डायरिया की शिकायत के कारण अस्पताल भर्ती किये जा चुके हैं. हालांकि अधिकांश लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
आधा दर्जन लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. एमएमआईसी(स्वास्थ्य) राखी तिवारी ने कहा कि डायरिया के प्रकोप को रोकने के लिए निगम प्रयासरत है. बस्ती में लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर शुद्ध पेयजल एवं वोआरएस का पैकेट बांटे जा रहे हैं. लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी जा रही है. घर में पूरी स्वच्छता बरतने को कहा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें