Advertisement
मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण
बर्नपुर : मेयर जितेंद्र तिवारी ने रविवार को कालाझरिया स्थित दामोदर नदी के श्मशान घाटों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने बीसी कॉलेज दुधिया तालाब, छिन्नमस्ता तालाब तथा तालपखोरिया तालाब का भी मुआयना किया. सनद रहे कि इन स्थलों पर दुर्गापूजा के बाद प्रतिमाओं का विजर्सन होता है. पिछले वर्ष इन स्थलों खासकर दामोदर […]
बर्नपुर : मेयर जितेंद्र तिवारी ने रविवार को कालाझरिया स्थित दामोदर नदी के श्मशान घाटों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने बीसी कॉलेज दुधिया तालाब, छिन्नमस्ता तालाब तथा तालपखोरिया तालाब का भी मुआयना किया. सनद रहे कि इन स्थलों पर दुर्गापूजा के बाद प्रतिमाओं का विजर्सन होता है.
पिछले वर्ष इन स्थलों खासकर दामोदर नदी में आयोजकों को पानी के अभाव में काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. मेयर परिषद सदस्य (सेनेटरी) लखन ठाकुर ने इस संबंध में मेयर श्री तिवारी से मिल कर इस दिशा में पहले से ही पहल करने का आग्रह किया था. निरीक्षण के दौरान सेनेटरी विभाग के कृष्णेन्दु भट्टाचार्या, अमित सेन आदि मौजूद थे.
मेयर के निरीक्षण के दौरान देखा गया कि नगर निगम के स्तर से नदी के किनारे तथा तालाबो को सफाई का कार्य किया जा रहा था. दामोदर नदी के पानी की धारा को काट कर तट की ओर मोड़ने का कार्य जारू था, ताकि जिससे नदी किनारों पर जलस्तर बढ़ जाये. साथ ही तालाबो से गंदगी को साफ कर दिया गया है.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर कालाझरिया स्थित नदी घाट को ठीक करने का कार्य किया जा रहा था. मूर्ति विसर्जन के लिए बने स्लाईडर प्लेंटफॉर्म की मरम्मत कराई जा रही है. घाटो की सफाई का कार्य भी किया गया है. साथ ही नदी तट पर पानी लाने के लिए नदी की धारा को काट कर तट की दिशा की ओर मोड़ा जा रहा है. प्रतिमा विसर्जन के लिये नदी में पर्याप्त जल की व्यवस्था है. नगर निगम कर्मचारियो ने अच्छा कार्य किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement