19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए बनायी गयी ट्रॉफिक रणनीति,13 रूटों पर नो इंट्री, दस पर वन वे

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक 13 रुटों पर नो इंट्री, दस रूटों पर वन वे, एक रुट पर बस का परिचालन पर रोक और पांच रुटों पर माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. […]

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक 13 रुटों पर नो इंट्री, दस रूटों पर वन वे, एक रुट पर बस का परिचालन पर रोक और पांच रुटों पर माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. दुर्गापूजा को लेकर 14 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक कोलकाता में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को कमिश्नरेट क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अपरान्ह तीन बजे से रात के दो बजे तक रोका जायेगा.
डीसीपी (टैफिक) पुष्पा ने बताया कि भारी वाहनों, जो कोलकाता में प्रवेश नहीं करेंगें, उनके कागजात की जांच कर उन्हें छोड़ दिया जायेगा. पूजा के दौरान रोड सेफ्टी को ध्यान में रखकर यह सारे कार्य किये जा रहे है.
कमिश्नरेट क्षेत्र के आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में आश्रम मोड से पम्पू तालाब मोड़ तक जीटी रोड पर और इस्माईल मोड़ से हॉटन रोड मोड़ तक शाम चार बजे से रात दो बजे तक नो इंट्री रहेगी. हीरापुर थाना क्षेत्र में कोर्ट मोड़ से विद्यासागर स्टैचू तक हर प्रकार के वाहन के लिए नो इंट्री रहेगी.
रानीगंज थाना क्षेत्र में शिशु बागान मोड से सीआर रोड क्रासिंग से एटवारी मोड तक, तारबंग्ला मोड से दलपत्ति मोड तक, बड़ा बाजार मोड से तिलक रोड क्रासिंग तक और एमआरएस मोड़ से स्कूल पाड़ा मोड तक शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक हर प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी.
दुर्गापुर थाना क्षेत्र में भिरंगी मोड़ से प्रान्तिका मोड तक, रिकॉल पार्क से जंक्शन मोड तक, चंडीदास मोड़ से न्यू टाऊन मोड तक शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक हर प्रकार की वाहन के लिए नो इंट्री रहेगी और फुलजोड़ मोड से बी वन मोड तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
कुल्टी थाना क्षेत्र में लिथुरिया रोड पर बस और ऑटो के लिये शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक नो इंट्री रहेगी.
हीरापुर और आसनसोल थाना क्षेत्र में चित्रा मोड से भगत सिंह मोड तक, बीएनआर मोड़ से गैलेक्सी मॉल वाया आसनसोल कोर्ट और पोलो मैदान तक, न्यू टाऊन मोड़ से चित्रा मोड तक, गैलेक्सी मोड़ से पंजाबी पाड़ा न्यू टाऊन तक शाम चार बजे से भोर चार बजे तक वन वे रहेगा.
कुल्टी थाना क्षेत्र में नियामतपुर मोड़ से तहराम मोड तक, तहराम मोड से नियामतपुर मोड के साथ इस्को न्यू रोड तक शाम चार बजे से रात एक बजे तक वन वे रहेगा. जामुड़िया थाना क्षेत्र में जामुड़िया मोड से जामुड़िया सिनेमा मोड तक और जामुड़िया सिनेमा मोड से जामुड़िया थाना मोड भाया बाई पास तक शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक वन वे रहेगा.
दुर्गापुर में मोचीपाड़ा मोड से बांकुड़ा मोड और दुर्गापुर स्टेशन से डीपीएल गेट तक शाम चार बजे से भोर चार बजे तक वन वे रहेगा.
रानीगंज बस स्टैंड में बसों का प्रवेश शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक बंद रहेगा. बसें अशोक पेट्रोल पम्प से रानीगंज मोड और बल्लभपुर से मेजिया जायेंगी. रानीगंज मोड से रानीगंज शहर में किसी भी भारी वाहन के प्रवेश पर शाम चार से सुबह चार बजे तक नो इंट्री रहेगी.
गिरजा पाड़ा मोड, बल्लभपुर मोड, एनएच 60 और मंगलपुर मोड के साथ रानायी रोड पर भी भारी वाहनों की इंट्री पर रोक रहेगी.
एनएच दो से चौरंगी मोड होकर आसनसोल शहर में माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर शाम चार बजे से रात दो बजे तक रोक रहेगी. इसके अलावा नियामतपुर न्यू रोड मोड, जुबली मोड, कल्ला मोड, धधका मोड, रिलायंस मोड, शीतला मोड, छातापाथर मोड और काली पहाड़ी मोड से भी आसनसोल शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
कुल्टी और बराकर शहर में शाम तीन बजे से रात एक बजे तक इस्को रोड मोड होकर माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. दुर्गापुर थाना क्षेत्र में सरकारी कॉलेज मोड़ और दुर्गापुर से स्टील पार्क मोड़ तक माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक रोक रहेगी. बांकुड़ा मोड़ से मोचीपाड़ा मोड़ की तरफ और मोचीपाड़ा से बांकुड़ा मोड़ तक माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक रोक रहेगी.
एनएच दो पर भारी वाहनों का परिचालन पर रोक
दुर्गापूजा के कारण 14 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक एनएच दो पर कमिश्नरेट क्षेत्र से होकर कोलकाता जाने वाली छह चक्का से अधिक वाली भारी वाहनों के परिचालन पर अपरान्ह तीन बजे से रात के दो बजे तक रोक रहेगी. इन वाहनों को डीबुडीह, लक्ष्मणपुर, धधका, रानीगंज में ए वन धाबा, अंडाल में भादूर, दुर्गापुर में एबीएल मोड, मोचीपाड़ा और कांकसा में बिरुडीहा में रोका जायेगा. 17 अक्तूबर को सुबह सात बजे से 12 बजे तक कुंवारी पूजा के कारण विशेष रोक रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें