18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजरूल इस्लाम हवाई अड्डा परिसर में यात्री सुविधाएं कम

आसनसोल : अंडाल स्थित काजी नजरूल इसलाम हवाई अड्डे पर यात्री परिसेवाओं के विस्तार के मुद्दे पर सेनरेले रोड स्थित होटल अम्बेसडर के सभागार में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं एयरपोर्ट अधिकारियों की बैठक हुई. आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सलाहकार सुब्रत दत्ता, एसएन दारूका, सचिव मनोज साहा, संयुक्त सचिव मुकेश तोदी, […]

आसनसोल : अंडाल स्थित काजी नजरूल इसलाम हवाई अड्डे पर यात्री परिसेवाओं के विस्तार के मुद्दे पर सेनरेले रोड स्थित होटल अम्बेसडर के सभागार में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं एयरपोर्ट अधिकारियों की बैठक हुई. आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सलाहकार सुब्रत दत्ता, एसएन दारूका, सचिव मनोज साहा, संयुक्त सचिव मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल, सलाहकार पवन गुटगुटिया, काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डा के महाप्रबंधक अपूर्व शर्मा, महाप्रबंधक विपणन सुमन रॉय आदि उपस्थित थे.
बैठक में हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया करने, अंडाल से शहर के प्रमुख महानगरों मुंबई, चैन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद आदि शहरों में विमान सेवा आरंभ करने का प्रस्ताव दिया गया. अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि एनएचदो से लेकर हवाई अड्डे तक लाईट एवं सजावट की व्यवस्था की जाये.
सलाहकार श्री गुटगुटिया ने कहा कि हवाई अड्डे से लेकर एनएचदो तक सड़क पर गड्ढे होने एवं सड़क का रख रखाव न होना एयरपोर्ट आनेवाले यात्रियों के लिए परेशानी हो रही है. एयरपोर्ट से एनएच दो तक लाईट न होने से रात के समय यात्रियों को परेशानी होती है. एयरपोर्ट के अंदर बुनियादी परिसेवाओं के तहत कॉफी शॉप एवं बुक स्टॉल बनाये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि नियमत: एयरपोर्ट से विमान तक जाने के लिए यात्रियों को बस मुहैया करायी जाती है परंतु यहां ऐसी सुविधा न होने से बरसात में यात्री विमान तक पहुंचने में भींग जाते हैँ.
चेंबर प्रतिनिधियों ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए अधिकृत 1800 एकड़ जमीन में से मात्र छह सौ एकड़ की जमीन पर एयरपोर्ट बनाया गया है. जबकि नियमत: हजार से पंद्रह सौ एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जाता है. एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के अलावा इंडिगो, जेट एयरवेज जैसे विमानों के आने की मांग की गयी. एयरपोर्ट अधिकारियों ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें