Advertisement
दुर्गोत्सव के दौरान पर्यावरण विभाग ने भी की सार्थक पहल
आसनसोल : राज्य पर्यावरण विभाग ने दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के लिए ग्रीन पूजा पुरस्कार देने की घोषणा की. यह पुरस्कार योजना राज्य में पहली बार आरम्भ की जा रही है. बुधवार को अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा) प्रशांत मंडल ने अपने कार्यालय में इस मुद्दे पर अधिकारियों संग बैठक की. आसनसोल […]
आसनसोल : राज्य पर्यावरण विभाग ने दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के लिए ग्रीन पूजा पुरस्कार देने की घोषणा की. यह पुरस्कार योजना राज्य में पहली बार आरम्भ की जा रही है. बुधवार को अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा) प्रशांत मंडल ने अपने कार्यालय में इस मुद्दे पर अधिकारियों संग बैठक की.
आसनसोल सदर के महकमाशासक सह अतिरिक्त जिलाशासक प्रलय रायचौधरी, दुर्गापुर के महकमा शासक डॉ श्रीकांत, आसनसोल नगर निगम के सचिव प्रलय सरकार, जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी समाप्ति दत्ता, सभी प्रखण्ड के बीडीओ, पुलिस प्रतिनिधि, फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी, प्रदूषण विभाग के अधिकारी, तथा जिला सेनिटेशन विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.
ग्रीन पूजा को लेकर राज्य पर्यावरण विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन पर चर्चा हुयी और पूजा परिक्रमा के लिए 11सदस्यीय टीम का चयन किया गया. जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी श्रीमती दत्ता ने बताया कि विश्व बांग्ला शारद सम्मान के साथ साथ इस वर्ष ग्रीन पूजा अवार्ड भी देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है.
ग्रीन पूजा के लिए जो गाइड लाइन दी गई है, उसमें पूजा पंडाल में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखनी होगी. प्लास्टिक का उपयोग वर्जित होगा. पंडाल परिसर में कहीं भी प्लास्टिक का टुकड़ा पड़ा हुआ न हो. डस्टबिन की पूरी व्यवस्था होनी होगी. शौचालय की व्यवस्था रखनी होगी, जो एकदम साफ हो. शौचालय न होने से विशेष कर महिलाओं को भारी परेशानी होती है और पुरुष जहां तहां शौच कर देते है.
इसपर अंकुश लगाना होगा. ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना होगा. ग्रीन जेनरेटर की व्यवस्था करनी होगी. पेयजल की व्यवस्था रखनी होगी. यह सब नियम जो पूजा कमेटी पालन कर सकेंगे, इस प्रतियोगिता के लिए वे अपना नामांकन दर्ज कर सकते है. नामांकन के लिए आवेदन फार्म सभी प्रखण्ड कार्यालय और नगर निगम कार्यालय में उपलब्ध होंगे.
आवेदन जमा देने की अंतिम तारीख नौ अक्तूबर तक है.आवेदन के आधार पर ही जांच कमेटी उनके पंडालों का परिक्रमा करेगी. जिसके आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा. अवार्ड के साथ क्रमशः 30, 20 और दस हजार रुपये की नगद राशि भी प्रदान की जायेगी.
परिक्रमा कमेटी में 11 सदस्य होंगे. जिसमें जिला प्रशासन से डिप्टी मजिस्ट्रेट, महकमा कार्यालय के एक अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ, नगर निगम क्षेत्र में ननि के सचिव, फायर विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, प्रदूषण विभाग के अधिकारी, जिला सूचना व संस्कृति विभाग के अधिकारी, जिला सेनिटेशन विभाग के अधिकारी, पुलिस के अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि टीम में शामिल होंगे. पंचमी के दिन यह परिक्रमा की जायेगी. जिसके आधार पर पंडालों का चयन अवार्ड के लिए होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement