Advertisement
कालीपहाड़ी कोलियरी में होगी भूख हड़ताल
आसनसोल : श्रीपुर एरिया अंतर्गत कालीपहाड़ी कोलियरी में उत्पादन आरंभ करने के मुद्दे पर शुक्रवार को कोलियरी परिसर स्थित प्रबंधक कार्यालय के यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बीएमएस के शंभुनाथ गुप्ता, आइएनटीयूसी के बादल मिश्रा, सीटू के मोहम्मद रिजवी, एटक के उमेश पासवान, आइएनटीटीयूसी के अशोक हरिजन आदि उपस्थित थे. बैठक में शामिल सदस्यों ने […]
आसनसोल : श्रीपुर एरिया अंतर्गत कालीपहाड़ी कोलियरी में उत्पादन आरंभ करने के मुद्दे पर शुक्रवार को कोलियरी परिसर स्थित प्रबंधक कार्यालय के यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बीएमएस के शंभुनाथ गुप्ता, आइएनटीयूसी के बादल मिश्रा, सीटू के मोहम्मद रिजवी, एटक के उमेश पासवान, आइएनटीटीयूसी के अशोक हरिजन आदि उपस्थित थे.
बैठक में शामिल सदस्यों ने कालीपहाड़ी कोलियरी में प्रबंधन द्वारा उत्पादन आरंभ न किये जाने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी. बीएमएस के सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि कोलियरी में उत्पादन आरंभ करने की मांग पर यूनियन प्रतिनिधियों ने आठ अगस्त से भूख हड़ताल आरंभ करने का नोटिस दिया था.
जिसके बाद प्रबंधन स्तर से मांगों को लेकर दो माह का समय मांगा था. परंतु दो माह बीतने के बाद भी प्रबंधन स्तर से उत्पादन को लेकर कोई पहल न हो रही है. विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों ने बैठक कर अगले दस दिनों के अंदर तीव्र आंदोलन और उसके बाद भूख हडताल पर जाने का निर्णय लिया है.
श्री मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन सोची समझी साजिश के तहत कोलियरियों को बंद करने का प्रयास कर रहा है. परंतु किसी भी कीमत पर कोयले का भंडार रहते हुए कोलियरियों को बंद करने नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement