Advertisement
भाजपा के राज्य बंद के बाद सीएम की अपील पर कैट का निर्णय, भारत व्यापार बंद से बंगाल बाहर
आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर कंफड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वेस्ट बंगाल चेप्टर ने राज्य में आगामी 28 सितंबर को होनेवाली भारत व्यापार बंद से राज्य को अलग को अलग रखने का निर्णय लिया है. यह जानकारी फॉस्बेक्की की बैठक के बाद गुरूवार को पदाधिकारियों ने दी. उन्होंने कहा कि […]
आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर कंफड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वेस्ट बंगाल चेप्टर ने राज्य में आगामी 28 सितंबर को होनेवाली भारत व्यापार बंद से राज्य को अलग को अलग रखने का निर्णय लिया है. यह जानकारी फॉस्बेक्की की बैठक के बाद गुरूवार को पदाधिकारियों ने दी.
उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को भाजपा के बंद के बाद इस बंदी से दुर्गोत्सव पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन मुद्दों का समर्थन करते हुए बैठक करने का आश्वासन दिया है. हालांकि पूरे भारत में व्यापार बंदी होगी तथा राज्य में विभिन्न व्यावसायिक संगठन बंदी के बजाय रैली निकालेंगे तथा धरना व प्रदर्शन करेंगे. सनद रहे कि कैट ने खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) तथा पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत के खिलाफ बंदी का आह्वान किया है.
सृष्टीनगर के ओडिसी क्लब में फॉस्बेक्की के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें शिल्पांचल के विभिन्न चेंबर प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान तथा महासचिव सुब्रत दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैट के वेस्ट बंगाल चेप्टर प्रतिनिधियों से 28 सितंबर के भारत व्यापार बंद को स्थगित करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि बुधवार को भाजपा के बंगाल बंद के बाद इस बंदी से काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा. दुर्गोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
एक ही माह में दो दिनों के अंतराल पर दूसरी बंदी से बड़े स्तर पर आर्थिक क्षति होगी. उन्होंने कहा कि वे कैट की मांगों का पूर्ण समर्थन करती हैं तथा विदेश से लौटने के बाद इस मुद्दे पर कैट प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगी. इसके बाद बंदी से बंगाल को अलग रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि प्रतिवाद के अन्य रूपों में विरोध जारी रहेगा. चेंबर प्रतिनिधि धरना, प्रदर्शन, सभा के माध्यम से रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में शुक्रवार को देशव्यापी आंदोलन को समर्थन देंगे.
उन्होंने कहा कि फॉस्बेक्की की बैठक में रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, वॉलमॉर्ट एवं फ्लिपकॉर्ट जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के भारत में विस्तार से होने वाले दुष्प्ररिणामों पर गंभीरता से विचार किया गया. इससे देश के परंपरागत दुकानों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. जिससे देश के सात करोड़ व्यवसायी प्रभावित होंगे और कई करोड़ कर्मचारियों के सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. यूरोप व अमेरिका जैसे देशों में पूर्णतया समाप्त हो चुकी परंपरागत दुकानों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में भी परंपरागत दुकानें बंद हो जायेंगी और उनके स्थान पर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल एवं स्टोर खुल जायेंगे.
महासचिव श्री दत्त ने कहा कि रानीगंज बांसडा मोड में एनएच दो के निकट 1500 वर्गफुट की जमीन पर फॉस्बेक्की का कार्यालय मार्च के पहले तैयार हो जायेगा. सुव्यवस्थित एवं मर्यादित ढंग से व्यवसायिक संगठनों एवं व्यवसायियों के हीत में कार्य आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क पर लगाये गये प्लास्टिक बंपरों से सड़कों पर चलनेवाले वाहन प्रभावित हो रहे हैं. पारंपरिक बंपरों की तुलना में प्लास्टिक बंफर के जल्द टूट जाने और उनसे निकलकर सड़कों पर उभरनेवाले लोहे की कीलों से वाहनों के टायर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. प्रशासन एवं ट्रॉफिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है.
बैठक में व्यवसायियों के हितों में, व्यवसाय संबंधी नयी चुनौतियों, नयी इंडस्ट्रियल पॉलिसी आदि पर विचार विमर्श किया गया. संगठन सचिव सचिन भालोदिया, सलाहकार प्रेम गोयल, सीनियर उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष तांतिया, जामुडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय खेतान, अध्यक्ष जयप्रकाश दोकानिया, आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सात्विक लाल, निखिलेश उपाध्याय, आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनदीप सिंह लाली, सचिव मनोज भाष्कर, पूर्व बर्दवान चेंबर ऑफ ट्रेडर्स के महासचिव चंद्रविजय यादव, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, पांडेश्वर चेंबर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी, उखड़ा चेंबर के मनोज सर्राफ, बर्नपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सत्यनारायण अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement