Advertisement
आरपीएफ पोस्ट के बाहर विद्युत पोल पर महीनों बाद जली बत्ती, ‘प्रभात खबर’ में खबर छपने के बाद हरकत में आया रेल प्रशासन
पानागढ़ : पानागढ़ रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर संलग्न पानागढ़ आरपीएफ थाना पोस्ट के पास अंधेरे का आलम छंट गया है. बुधवार से पोस्ट के बाहर मौजूद पोल पर बल्ब ने रौशनी बिखेरना लगा है. पिछले 21 सितंबर को प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद रेल विद्युत विभाग के कर्मियों ने यांत्रिक गड़बड़ी को […]
पानागढ़ : पानागढ़ रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर संलग्न पानागढ़ आरपीएफ थाना पोस्ट के पास अंधेरे का आलम छंट गया है. बुधवार से पोस्ट के बाहर मौजूद पोल पर बल्ब ने रौशनी बिखेरना लगा है. पिछले 21 सितंबर को प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद रेल विद्युत विभाग के कर्मियों ने यांत्रिक गड़बड़ी को ठीक कर बल्ब लगाया.
उल्लेखनीय है कि आरपीएफ पोस्ट के पास मौजूद विद्युत पोल पर पिछले कई महीनों से यांत्रिक गड़बड़ी के कारण लाइट नहीं जल रही थी. इस कारण उक्त रास्ते से स्टेशन, टिकट काउंटर और आरपीएफ कार्यालय आने-जाने वाले पैदल यात्रियों तथा आरपीएफ जवानों और अधिकारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मामले को लेकर आरपीएफ प्रभारी आरपी प्रसाद से पूछने पर उन्होंने भी खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को कई बार मामले से अवगत कराया गया था.
लेकिन इस दिशा में अब तक कोई उपयुक्त कदम नहीं उठाया जा रहा था. आरपीएफ पोस्ट होने के कारण उक्त रास्ते से आने-जाने वाले यात्री और साधारण लोगों को वास्तविक रूप से शाम होते ही अंधेरे के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसी जगह मोड़ पर विद्युत पोल पर मौजूद लाइट नहीं जलने के कारण अंधेरा छाया रहता था. लाइट के अभाव के कारण आरपीएफ पोस्ट परिसर भी अंधेरे में डूबा रहता था. पास ही मौजूद कैनल में गिरने का भय भी यात्रियों और साधारण लोगों में बना रहता था.
कई यात्रियों का कहना है कि शाम होने के बाद कोलकाता अथवा आसनसोल से आने जाने वाली ट्रेनों से पानागढ़ स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों खासकर महिला, बुजुर्ग यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. घटना को लेकर रेल एसआईजी को भी जानकारी दी गयी थी. आरपीएफ के सहायक प्रभारी नवीन राठी ने बताया कि आज पोल पर विद्युत लाइट के जगमगाने से यात्रियों ने भी खुशी जाहिर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement