17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरेज हॉल का शिलान्यास, एम्बुलेंसों का लोकार्पण

आसनसोल : कालीपहाडी स्थित मां घाघरबुड़ी मंदिर परिसर में लोक निर्माण व युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास ने तीन एंबुलेंसों का लोकार्पण तथा मैरेज हॉल का शिलान्यास सोवार को किया. 30-30 लाख रूपये कीमत की दो तथा छह लाख रूपये की कीमत का सामान्य एंबुलेंस जामुड़िया स्थित सुपर स्मेल्टर्स प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन को […]

आसनसोल : कालीपहाडी स्थित मां घाघरबुड़ी मंदिर परिसर में लोक निर्माण व युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास ने तीन एंबुलेंसों का लोकार्पण तथा मैरेज हॉल का शिलान्यास सोवार को किया. 30-30 लाख रूपये कीमत की दो तथा छह लाख रूपये की कीमत का सामान्य एंबुलेंस जामुड़िया स्थित सुपर स्मेल्टर्स प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन को सौंपा.
साथ ही नगर निगम के होलोग्राम का भी विमोचन किया गया. मेयर जितेंद्र तिवारी, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, जिलाशासक शशांक सेठी, पुलिस आयुक्त एलएन मीणा, निगम आयुक्त सह एडीएम खुर्शीद अली कादरी, उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डॉ जेके खंडेलवाल आदि उपस्थित थे. स्वागत निगम आयुक्त श्री कादरी ने किया.
मंत्री श्री विश्वास ने कहा कि एंबुलेंस आसनसोल के नागरिकों को स्वास्थ्य परिसेवा देने के तहत प्रदान किये गये हैं. देश में अकेले इसी राज्य में नागरिकों को सारी स्वास्थ्य परिसेवाएं नि:शुल्क दी जाती हैं. सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज, चिकित्सकीय परामर्श, दवा, ऑपरेशन, डॉयलासिस, यूएसजी जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
खाद्य साथी, कन्याश्री, रूपश्री योजनाओं ने देश में ख्याति पाई है. उन्होंने मेयर श्री तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम जिला परिषद चुनाव की घोषणा के बाद मां घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा कर शुरूआत की थी और जिला परिषद गठन के दिन भी मां को भूले नहीं. समारोह आयोजित कर मां की पूजा- अर्चना की.
अच्छे दिनों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों की बातें करने वाले अब यहां नजर नहीं आते हैँ. अब न अच्छे दिन देखने को मिल रहे हैँ और न उसका वादा करने वाले. मेयर श्री तिवारी को विकास और जनता को परिसेवा देने का नशा है. उन्होंने कहा कि श्री तिवारी के मार्गदर्शन में आसनसोल में विकास कार्य नये कीर्तिमान स्थापित करेगा.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले तीन एंबुलेंस दिये थे. उन एंबुलेंसों का उपयोग चौरंगी, रानीगंज, दुर्गापुर में किया जा रहा है. श्रीपुर मोड स्थित गुंजन पार्क का रख-रखाव पुलिस के जिम्मे था. अब गुंजन पार्क के रख-रखाव का दायित्व नगर निगम ने लिया है और अच्छी से निभा रहा है.
जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि जिला प्रशासन को नगर निगम का पूरा सहयोग मिल रहा है. परिसेवाओं के मूल्यांकन के लिए जिला स्तरीय कमेटी भी गठित की गयी है जो बेहतर कार्य कर रही है. आगे भी नगर निगम इसी तरह जिला प्रशासन को सहयोग जारी रखेगा.
विभिन्न चेंबर प्रतिनिधियों यथा -फॉस्बेक्की के महासचिव सुब्रत दत्ता, जामुडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अजय खेतान, पवन गुटगुटिया को पौधे दिये गये और उनके संरक्षण करने को कहा गया. जामुड़िया चेंबर के अध्यक्ष प्रकाश डोकानिया, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सचिन राय, नियामतपुर चेंबर के सचिव गुरविंदर सिंह, सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड के निदेशक चेतन याज्ञनिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कारखाना प्रबंधक अरूण तुल्सयान, महाप्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बासू, बीसी कॉलेज के प्रिंसिपल फाल्गुनी मुखर्जी, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, कार्यालय अधीक्षक तरूण बनर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परीषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्ण शशि रॉय, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद दिपक साव, पार्षद बिनोद यादव, पार्षद श्रवण साव, पार्षद अभिजीत आचार्या आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें