Advertisement
बीपीएमओ की अधिकार यात्रा आसनसोल से शुरू
आसनसोल : वामपंथी छात्र, युवा, श्रमिक, महिला और जन संगठनों को लेकर गठित बंगाल प्लेटफार्म ऑफ मॉस ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) ने केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता को गोलबंद करने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को आसनसोल से अधिकार यात्रा आरम्भ की. इसका समापन तीन अक्तूबर को कोलकाता […]
आसनसोल : वामपंथी छात्र, युवा, श्रमिक, महिला और जन संगठनों को लेकर गठित बंगाल प्लेटफार्म ऑफ मॉस ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) ने केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता को गोलबंद करने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को आसनसोल से अधिकार यात्रा आरम्भ की.
इसका समापन तीन अक्तूबर को कोलकाता में होगा. सीटू के राज्य सचिव अनादि साहू और भाकपा राज्य सचिव मंडली के सदस्य मंजू कुमार मजूमदार ने रवाना किया. आसनसोल बस स्टैंड के समक्ष आयोजित सभा में पूर्व सांसद बंशगोपाल चौधरी, विधायक रुनु दत्ता, माकपा जिला सचिव गौरांग चटर्जी, जीके श्रीवास्तव, एटक राज्य कमेटी के सदस्य प्रभात राय, देबाशीष दत्ता आदि उपस्थित थे.
भाकपा नेता श्री मजूमदार और सीटू नेता श्री साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 16 कोयला खदानों को बंद करने, कमर्शियल माइनिंग आरम्भ करने का अधिकार निजी कंपनियों को देने, नयी खदानें खोलकर स्थानीय बेकारों को रोजगार न देने, किसानों के फसल का सही सरकारी मूल्य न देने, महिलाओं पर देशभर में हो रहे अत्याचार को रोकने में नाकाम होने, शिक्षा के भगवाकरण को रोकने, मंहगाई पर काबू पाने, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत कम करने, राज्य में आतंक के माहौल को समाप्त करने, राज्य में गणतंत्र की रक्षा करने, पुल हादसे, अग्नि कांड की जांच कर दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाई करने आदि मांगों को लेकर राज्य और देशभर में आन्दोलन गढ़ने को लेकर आसनसोल से अधिकार यात्रा आरम्भ की गयी.
जिसमे तीन सौ कर्मी आसनसोल से कोलकाता तक इन मांगों को लेकर पदयात्रा के जरिये आम जनता को जागरूक कर आंदोलन से जोड़ने का प्रयास करेंगे. पहले दिन यात्रा रानीगंज में समाप्त हुई. 25 को रानीगंज से रैली दूसरे पड़ाव दुर्गापुर सिटी सेंटर तक चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement