आज होगी मतगणना, दोनों पैनल के समर्थकों ने लगाया जोर
निवर्त्तमान कमेटी ने की अंतिम वार्षिक बैठक इसके पहले
आसनसोल : आसनसोल क्लब लिमिटेड के वर्ष (2018-2020) दि-वार्षिक कार्यकारिणी समिति के चुनाव के लिए शनिवार को क्लब परिसर में मतदान शुरू हुआ.
जिसमें मतदाताओं की कुल संख्या 593 है. इसके पहले वर्ष 2016-18 की कार्यकारिणी समिति की अंतिम वार्षिक बैठक आयोजित हुई. उसके पश्चात् सवा आठ बजे से निर्वाचन कमेटी के चेयरमैन डॉ जेके खंडेलवाल, सदस्य सतीश सेठ तथा सुरेन्द्र कमानी की देख-रेख में मतदान शुरू हुआ. जिसमें दो पैनल के बीच सीधा मुकाबला है.
मतगणना रविवार को होगी. प्रथम पैनल में अध्यक्ष डॉ रवि कांत झा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह (बबलू आरोरा), सचिव लोकेश्वर पांडे, कमेटी सदस्य सुखविंदर सिंह (बिट्टा), तापस चटर्जी, काजल कर्मकार, राजेश कुमार गावेरी, संजय अग्रवाल, नरसिंह अग्रवाल, धमेन्द्र कुमार साव (पिंटू) है.
प्रथम पैनल के कोषाध्यक्ष के पद के लिए आंनद अग्रवाल निविरोध विजयी है. दूसरे पैनल में अध्यक्ष पद के पार्थी सचिनन्द्र नाथ राय, सचिव अरूण गोपालका, उपाध्यक्ष गुरू चरण सिंह (भरारा), सदस्य नितेन कुमार अग्रवाल, राहुल कुमार अग्रवाल (रॉकी), सी शंकर नारायण (मुरली), सुनित कुमार दास, गुरजीत सिंह (मागो), राकेश गोपालका, तरनजीत सिंह वाधवा (जित्ती) है. स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए रणवीर सिंह (भरारा) तथा उपाध्यक्ष के लिए विनोद कुमार बगडिया चुनाव मैदान में है.
