19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड की सतर्कता के कारण बर्निंग ट्रेन बनने से बची यात्री ट्रेन

आसनसोल : 18183 अप टाटा–दानापुर एक्सप्रेस के गुरुवार को चित्तरंजन स्टेशन से गुजरते समय गार्ड ने देखा कि गार्ड वैन से तीसरे कोच (संख्या एसइआर डब्ल्यूजीएससीजेड 168154) की ट्रॉली के नीचे से धुआं निकल रहा है. उन्होंने चित्तरंजन स्टेशन पर फौरन गाड़ी रोक दी. इसके बाद निकल रहे धुआं को बंद किया गया. इसके बाद […]

आसनसोल : 18183 अप टाटा–दानापुर एक्सप्रेस के गुरुवार को चित्तरंजन स्टेशन से गुजरते समय गार्ड ने देखा कि गार्ड वैन से तीसरे कोच (संख्या एसइआर डब्ल्यूजीएससीजेड 168154) की ट्रॉली के नीचे से धुआं निकल रहा है. उन्होंने चित्तरंजन स्टेशन पर फौरन गाड़ी रोक दी. इसके बाद निकल रहे धुआं को बंद किया गया. इसके बाद ट्रेन खुली. जैसे ही ट्रेन विद्यासागर स्टेशन पर 13.59 बजे पहुंची, फिर से धुआं निकलने लगा.
गाड़ी के गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना विद्यासागर के स्टेशन मास्टर को दी तथा स्टेशन कर्मचारियों के सहयोग से उसे रोकने के लिए अग्नि शामक एवं पानी का उपयोग किया गया. ट्रेन अनुरक्षण एवं चेकिंग कर्मचारियों ने बताया कि हॉट एक्सल हो गया है तथा कोच को अलग करना होगा. 18183 अप में सवार सभी यात्रियों को सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर, 22643 एरनाकुलम-पटना एक्सप्रेस तथा 13007 अप तुफान एक्सप्रेस में व्यवस्थित किया गया एवं प्रभावित कोच को अलग कर शेष गाड़ी को विद्यासागर से 16.33 बजे खोला गया.
किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है. इस घटना के मूल कारण को जानने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें