14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीपीएस में हड़ताल का नोटिस दिया निजी चालकों ने

नितुरिया : डीवीसी के रघुनाथपुर स्थित थर्मल पावर प्लांट के भाड़ा वाहनों के चालकों को प्लांट प्रबंधन द्वारा दिये जा रहे वेतन का भुगतान नहीं होने से चालक आंदोलन के मूड में हैं. एसयूसीआई के श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी अनुमोदित आरटीपीएस डीवीसी कॉन्ट्रैक्टर इम्प्लॉइज यूनियन ने आंदोलन की लिखित जानकारी डीवीसी प्रबंधन को दी है. यूनियन […]

नितुरिया : डीवीसी के रघुनाथपुर स्थित थर्मल पावर प्लांट के भाड़ा वाहनों के चालकों को प्लांट प्रबंधन द्वारा दिये जा रहे वेतन का भुगतान नहीं होने से चालक आंदोलन के मूड में हैं. एसयूसीआई के श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी अनुमोदित आरटीपीएस डीवीसी कॉन्ट्रैक्टर इम्प्लॉइज यूनियन ने आंदोलन की लिखित जानकारी डीवीसी प्रबंधन को दी है. यूनियन ने दो सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की धमकी दी है.
यूनियन के अनुसार निर्माणाधीन थर्मल में चल रहे भाड़ा के वाहनों के चालकों को 13 हजार रुपये मासिक वेतन का भुगतान किया जाता है. पर वाहन मालिकों द्वारा इन्हे पांच हजार रुपए मासिक ही भुगतान किया जाता है. आरोप है कि वाहन मालिक डीवीसी के कुछ अधिकारियों से मिलकर राशि की बंदरबांट कर लेते हैं. आरटीपीएस डीवीसी कॉन्ट्रैक्टर इम्प्लॉइज यूनियन के सचिव चिन्मय बंदोपाध्याय ने कहा कि यह समस्या वर्ष 2008-09 से ही चल रही है. बीते नवंबर मे इसकी जानकारी ली गई थी. डीवीसी प्रबंधन से बातचीत की गई थी पर कोई लाभ नही हुआ. कोई नतीजा नहीं निकलने के कारण आंदोलन का रास्ता चुना है.
चालकों से आठ घंटे के बजाय 12-16 और कभी कभी तो उससे भी अधिक समय तक काम लिया जाता है. प्रत्येक वाहन पर तीन चालक रखने की बात है पर मालिक दो चालकों से काम चलाते हैं और तीसरे चालक की जगह घर के किसी सदस्य का नाम डाल देते हैं. इधर डीवीसी का कहना है कि यहां भाड़ा वाहनों के कुल 32 चालक हैं, जिन्हें 13 हजार रुपये मासिक वेतन के कागज़ात पर हस्ताक्षर कराये जाते हैं.
वाहन मालिकों से वेतन दिये जाने का प्रावधान होने के कारण उन्हे पांच हजार रुपए मासिक वेतन ही मिलता है. इधर वाहन मालिकों ने इसका सीधे तौर पर खंडन किया है. मालिक मिलन मंडल ने कहा कि यहां ऐसी कोई समस्या नही है.कोलकाता के ऑफिस का पता देकर झारखंड में एक लाख से अधिक छात्रों से ठगी, 1.20 करोड़ रुपये के आवेदन भेजे गये हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें