Advertisement
टीडीबी में बिगड़ रहा शैक्षणिक माहौल, सुधार की जरूरत
रानीगंज : ‘उच्च शिक्षा में त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज की भूमिका’ विषयक जनसंवाद को सफल बनाने के लिये पिछले चार दिनों से विभिन्न इलाकों में बैठकें की जा रही हैं. इसी क्रम में सोमवार की शाम को रानीगंज के वार्ड नंबर 36 के शिशु बागान मैदान स्थित नजरूल मंच में बैठक की गयी. उल्लेखनीय है […]
रानीगंज : ‘उच्च शिक्षा में त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज की भूमिका’ विषयक जनसंवाद को सफल बनाने के लिये पिछले चार दिनों से विभिन्न इलाकों में बैठकें की जा रही हैं. इसी क्रम में सोमवार की शाम को रानीगंज के वार्ड नंबर 36 के शिशु बागान मैदान स्थित नजरूल मंच में बैठक की गयी. उल्लेखनीय है कि30 अगस्त को आसनसोल नगर निगम तथा आसनसोल हिंदी अकादमी ने संयुक्त रूप से रानीगंज के राजपाड़ा स्थित स्पोर्ट्स असेंबली सभागार में जनसंवाद का आयोजन किया है.
बैठक में कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ महेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहली बार कोई कॉलेज अपनी समस्याओं को लेकर खुद चल लोगों के बीच आ रहा है. जनसंवाद कार्यक्रम में हम सभी को जोश-ओ-खरोस से भाग लेकर कॉलेज को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिये अहम विचार रखना है.
वाणिज्य के शिक्षक गणेश कुमार ने कहा कि रानीगंज में अधिकतर बच्चे सीए की पढ़ाई करना चाहते हैं. प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में इस फील्ड में छात्र-छात्राएं बाजी मारते हैं. इस ट्रेंड को हमें तोड़ना है. अन्य क्षेत्र में भी बच्चे आगे बढ़े इसे ध्यान में रख कॉलेज को बुलंदियों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि बड़े वाहन आसानी से कॉलेज परिसर तक नहीं पहुंच पाते हैं. इस समस्या के समाधान की जरूरत है.
समाजसेवी राजेश जिंदल ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद इस ऐतिहासिक कॉलेज में शिक्षा का परिवेश बिगड़ गया है. इस कारण स्थानीय अभिभावक कॉलेज में अपने बच्चों को भेजने में कतराते हैं. कॉलेज के माहौल को बेहतर करने की जरूरत है ताकि मध्यम वर्ग के लोग अपने बच्चे को यहां पर पढ़ाई करने के लिए भेजें. जेकेनगर हाईस्कूल के भार प्राप्त प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम अख्तर ने कहा कि कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की जरूरत है.
शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिये अध्यापकों की महती भूमिका निभानी होगी. राजू खंडेलवाल ने कहा कि राजनीति ने कॉलेज के परिवेश को खराब किया है. परिवेश को सुधारने की जरूरत है. चाइल्ड लेबर की शिक्षिका रीता शशि ने कहा कि कॉलेज को उन्नत बनाने के लिए रानीगंजवासियों को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है.
बैठक के दौरान आसनसोल हिंदी अकादमी के मनोज यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा लोगों के समक्ष रखी. आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत ने कहा कि कॉलेज को हर हाल में हमलोगों को बेहतर बनाना है. इसका संकल्प हम लोगों को लेने की आवश्यकता है. बैठक में रानीसायर निवासी समाजसेवी सदन सिंह भी अपने विचार रखें. बैठक का संयोजन शिशुबागान निवासी बबलू कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement