Advertisement
‘ब्लू ह्वेल’ के बाद अब ‘मोमो’ गेम का आतंक, ह्वाट्सएप पर मिल रहे चैलेंज
दुर्गापुर : ब्लू ह्वेल के बाद अब मोमो गेम्स ने लोगो में आतंक फैला दिया है. सोमवार की शाम मोमो गेम्स की एक घटना प्रकाश में आयी है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लावदोहा-फरीदपुर अंतर्गत बांसगोड़ा गांव निवासी सरस्वती सिंह के पुत्र शेखर सिंह ने थाना में लिखित […]
दुर्गापुर : ब्लू ह्वेल के बाद अब मोमो गेम्स ने लोगो में आतंक फैला दिया है. सोमवार की शाम मोमो गेम्स की एक घटना प्रकाश में आयी है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लावदोहा-फरीदपुर अंतर्गत बांसगोड़ा गांव निवासी सरस्वती सिंह के पुत्र शेखर सिंह ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच करने की मांग की. शेखर सिंह बेनचिति इलाके के विवेकानंद हाई स्कूल के 12वीं कक्षा का छात्र है.
शेखर ने बताया कि 26 अगस्त को मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मोमो नाम से मैसेज आया था. चैट करने के बाद निर्देश आया कि आप को तीन काम करने होंगे. पहला डरावनी फिल्म देखनी होगी. दूसरा हाथ काट कर मोमो लिखते हुये तस्वीर को व्हाट्सएप पर भेजना होगा. दो काम पूरा करने के बाद तीसरे में आत्महत्या कर लेनी होगी. यदि काम पूरा नहीं किया गया तो आप के पिता की हत्या कर दी जायेगी.
इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई है ताकि इस तरह के आतंक से लोगों को बचाया जा सकें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोग ब्लू व्हेल गेम्स के चक्कर में आकर देश के कई राज्यों के युवक-युवतियां आत्महत्या कर रहे थे, ठीक उसी तरह मोमो गेम्स को बाजार में लाया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. लोगों से अपील है कि इस तरह के व्हाट्सएप मैसेज को अनदेखा करें और दूसरे को भी इस तरह के व्हाट्सएप मैसेज को अनदेखा करने को जागरूक करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement