25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यूमन राइट्स काउंसिल चेयरमैन जगजीत गिरफ्तार

आसनसोल : ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संस्थापक सह चेयरमैन जगजीत सिंह को आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जामुड़िया थाना पुलिस को सौंप दिया. जामुड़िया थाना में उनके खिलाफ विभिन्न लोगों से सदस्यता तथा विवादों के निष्पादन के नाम पर लाखों रूपये ठगने का आरोप है. गिरफ्तारी के समय जगजीत अपने समर्थकों […]

आसनसोल : ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संस्थापक सह चेयरमैन जगजीत सिंह को आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जामुड़िया थाना पुलिस को सौंप दिया. जामुड़िया थाना में उनके खिलाफ विभिन्न लोगों से सदस्यता तथा विवादों के निष्पादन के नाम पर लाखों रूपये ठगने का आरोप है.
गिरफ्तारी के समय जगजीत अपने समर्थकों के साथ आसनसोल नगर निगम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनका आरोप था कि मेयर जितेन्द्र तिवारी ने फोन पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. जगजीत की गिरफ्तारी के विरोध तथा पक्ष में साउथ थाना के समक्ष अलग-अलग प्रदर्शन किये गये. जामुड़िया थाना प्रभारी पार्थो घोष ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
ह्यूमन राइट्स काउंसिल के कई पूर्व सदस्यों ने मेयर श्री तिवारी से शिकायत की थी कि जगजीत ने सदस्यता व विवादों के निष्पादन के नाम पर लाखों रूपये की वसूली की है. राशि वापस मांगे जाने पर बुरे अंजाम की धमकी दे रहा है. इसके बाद मेयर श्री तिवारी ने फोन पर उसे काफी फटकार लगायी तथा पीड़ितों को जामुड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. इसके बाद जामुड़िया थाना में उसके खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज की गई.
इधर मंगलवार को दुर्व्यवहार के खिलाफ जगदीश अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पर मुंह में काली पट्टी बांधे प्रदर्शन करने पहुंचा. जामुड़िया थाना पुलिस से मिली सूचना के बाद आसनसोल साउथ थाना पुलिस नगर निगम मुख्यालय पहुंची तथा उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. उनके समर्थकों ने उसकी गिरफ्तारी का विरोध करना शुरू किया. पुलिस उन्हें भी थाने ले गई. जामुड़िया थाना पुलिस के आने के बाद जगजीत को उसे सौंप दिया गया तथा उनके सहयोगियों को छोड़ दिया गया.
क्या हैं उसके खिलाफ आरोप
काउंसिल की पूर्व सदस्य रूखसाना खातून, नीलम कुमारी सहित दर्जनों लोग आसनसोल साउथ थाना पहुंचे तथा गिरफ्तारी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने जामुड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जगजीत ने जामुड़िया के कई लोगो से लाखों रूपये की ठगी की है. जिसमे हर्ष अरोङा से 1.95 लाख रूपये, , कौशल्या देवी से 60 हजार रूपये, निरंजन शर्मा से 10 हजार रूपये, प्रमिला पंडित से 10 हजार रूपये, रामा लोहार से 20 हजार रुपये तथा काउंसिल सदस्यता के नाम पर कई लोगो से पांच-पांच हजार रुपये की वसूली की है.
मदद के नाम पर सादे कागज में हस्ताक्षर लेता था. विरोध करने पर बुरे अंजाम की धमकी देता है. जामुड़िया निवासी शमीम खान ने कहा कि घरेलू विवाद निष्पादन के नाम पर मोटी रकम की वसूली होती है. रकम लेने के बाद न तो विवाद का निबटारा करते हैं और न ही रकम ही वापस करते हैं. जामुड़िया के व्यवसायी अमित अरोरा ने कहा कि उनके पारिवारिक विवाद के निबटारे के लिए दो किश्तों में 1.95 लाख रूपयें ऐंठ लिये. अभी और 50 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं.
पत्नी ने किया आरोपों को खारिज
जगजीत की पत्नी कंवलजीत कौर उसकी गिरफ्तारी की सूचना पाकर आसनसोल पहुंची. उन्होंने पति पर लगे सारे आरोपों को मनगढंत बताया. उन्होंने कहा कि पति को झूठे मामले में फंसाया गया है. दिसंबर, 2017 से जगजीत काउंसिल में हैँ. इससे पहले भी वे कई संस्थाओं में रहकर सामाजिक कार्य करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग रानीगंज और आसनसोल में रह कर जन्म और मृत्यु प्रमाण दिलाने के नाम पर नागरिकों से हजारों रूपये की वसूली करते थे. जिसका विरोध करने पर उनके पति को झूठे मामले में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले आरोपों को साबित करके दिखायें.
क्या कहती है पुलिस
आसनसोल साउथ थाना के समक्ष ही पीड़ितों तथा जगजीत की पत्नी के बीच आरोपों को लेकर काफी विवाद हुआ. दोनों पक्ष एक –दूसरे को दोषी ठहरा रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया. जामुड़िया थाना प्रभारी श्री घोष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ हो रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें