Advertisement
देश में सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और राष्ट्रीय एकता के नारे को किया था बुलंद राजीव गांधी ने
दुर्गापुर. : डीएसपी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया. मौके पर वरीय अधिकारियों और संयंत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक वर्ग के साथ डीएसपी के सीईओ एके रथ मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान वरीय अधिकारियों, संयंत्र के […]
दुर्गापुर. : डीएसपी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया. मौके पर वरीय अधिकारियों और संयंत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक वर्ग के साथ डीएसपी के सीईओ एके रथ मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान वरीय अधिकारियों, संयंत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक सादे समारोह मे जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिये कार्य करने की शपथ ली.
मौके पर डीएसपी के सीईओ एके रथ ने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. उन्होंने देश में सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और राष्ट्रीय एकता के नारे को बुलंद किया. वे न केवल भारत में इसके लिए प्रयास करते रहे बल्कि उन्हें पूरी दुनिया के लिए गुडविल एंबेसडर के तौर पर जाना जाता है. युवा होने के नाते उनकी विचारशैली आधुनिक थी. उन्होंने एक विकसित राष्ट्र का सपना देखा था. इसके लिए उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट भी शुरू किए थे.
कुल्टी में धूमधाम से मनी राजीव जयंती
कुल्टी. कुल्टी अंचल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कुल्टी रांचीग्राम स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर इंटक कुल्टी सेल विकास वर्क्स के महासचिव काजल दत्ता ने प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण किया. उसके बाद अन्य यूनियन नेताओं तथा कांग्रेसियों ने माल्यार्पण किया. एलसी मोड़ स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर इंटक परिवहन नेता गोरा चांद चटर्जी, अनिल पाल तथा अन्य नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement