8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार की एसीसी ने दी मंजूरी

आसनसोल : केंद्र सरकार की केबिनेट नियोजन कमेटी (एसीसी) ने उड़ीसा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएमडीसीएल) के निदेशक (उत्पादन व योजना) प्रेम सागर मिश्रा के इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (इसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका आधिकारिक सूचना कोयला मंत्रालय को भेज दी गई […]

आसनसोल : केंद्र सरकार की केबिनेट नियोजन कमेटी (एसीसी) ने उड़ीसा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएमडीसीएल) के निदेशक (उत्पादन व योजना) प्रेम सागर मिश्रा के इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (इसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका आधिकारिक सूचना कोयला मंत्रालय को भेज दी गई है.
जानकार सूत्रों ने बताया कि इसीएल के सीएमडी पद के लिए सेलेक्शन बोर्ड ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (एसबीपीइ) ने साक्षात्कार के बाद श्री मिश्रा के नाम की अनुशंसा कोयला मंत्रालय से की थी. निर्धारित प्रक्रिया के तहत कोयला मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय सरकार की एसीसी को अग्रसारित कर दी थी.
एसीसी की मंजूरी मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की औपचारिकता पूरी करनी होगी. इसके बाद वे इस पद पर योगदान कर सकेंगे. उनकी नियुक्ति पांच वर्ष, उनकी सेवा निवृत्ति या सरकार के अगले आदेश में से जो भी पहले हो, के लिए की गई है.
संभावना है कि शीघ्र ही औपचारिकता पूरी होगी और वे सीएमजी के पद पर योगदान करेंगे. फिलहाल यह दायित्व कंपनी के तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) एसके झा के पास है. कंपनी के सामने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने की चुनौती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel