ग्रामीण एकजुट होकर कई कुओं में डीजल पंप लगाकर आग को काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. बुझाया. आग बुझाने में लगभग तीन घंटा लगे. तब तक गोदाम में रखा डीजे साउंड व डेकोरेशन का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज व देवानंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों आग को बुझाने में काफी मदद की. संचालक मिन्हाज आलम ने कहा कि रात लगभग नौ बजे परिवार के लोग घर पर खाना खा रहे थे. इसी बीच कुछ जलने का गंध मिला. घर के बाहर निकलकर देखा तो गोदाम से आग की लपटें निकल रही है. हल्ला करने के बाद ग्रामीण जुटे और कुएं में डीजल पंप लगाकर आग को बुझाया. इस घटना में 10 पीस साउंड बॉक्स करीब 10 लाख रुपये, एक जनरेटर एक लाख रुपये, दो पीस साउंड मशीन एक लाख, 10 ट्यूटर बॉक्स दो लाख, 4 पीस लाइटिंग गेट, कारपेट, कपड़ा, 500 कुर्सी, 30 टेबल समेत लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. शार्ट सर्किट से लगी आग : मिन्हाज ने कहा कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है. स्थानीय मुखिया इस्लाम अंसारी ने शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. मुखिया ने प्रशासन से डेकोरेशन के संचालक को मुआवजा देने की मांग की है. सीओ संदीप मधेशिया ने कहा कि पीड़ित से आवेदन मिलने पर जांच करवा मुआवजा के लिए वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

