पानागढ : वीरभूम के सिउड़ी डिपो से निकलकर सोमवार प्रातः 4:40 बजे करूणामयी जा रही सरकारी बस की ट्रक के साथ आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गये. दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर घायलों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना से यात्रियों में घोर आक्रोश है.
यात्रियों का आरोप है कि सिउड़ी शहर से लेकर रेलगेट तक 60 नंबर हाइवे के दोनों किनारों पर वाहनों के अतिक्रमण के कारण ही दुर्घटना हुयी. करुणामयी के लिए निकली बस करीब तीन किलोमीटर ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ उसकी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में एक शिशु भी घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. अतिक्रमणकारी वाहनों को तत्काल सड़क के किनारे से हटाया जा रहा है. यात्रियों का कहना है कि अतिक्रमणकारी वाहनों के प्रति यदि पहले ही कार्रवाई की जाती तो इस तरह की घटना नहीं होती.
