19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल को घेरने के लिए विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन की तैयारी

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान भाजपा जिला कमेटी की सांगठनिक बैठक बुधवार को एनएस रोड स्थित निजी सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष लखन घुरूई की अध्यक्षता में हुई. अवसर पर प्रदेश महासचिव सायंतन बसु, सचिव सह आसनसोल के ऑब्जर्वर विजय ओझा, जिला सचिव अपूर्व हाजरा, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, शंभुनाथ गुप्ता आदि उपस्थित […]

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान भाजपा जिला कमेटी की सांगठनिक बैठक बुधवार को एनएस रोड स्थित निजी सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष लखन घुरूई की अध्यक्षता में हुई. अवसर पर प्रदेश महासचिव सायंतन बसु, सचिव सह आसनसोल के ऑब्जर्वर विजय ओझा, जिला सचिव अपूर्व हाजरा, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, शंभुनाथ गुप्ता आदि उपस्थित थे.
बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनायी गयी. संगठन को मजबूत बनाने तथा निरंतर सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया गया. जिलाध्यक्ष श्री घुरूई ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी को ढांचागत स्तर पर जिले में मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिले की सात मोर्चा कमेटियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन किये जायेंगे.
छह सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक पूरे जिले के सातों मोर्चाओं का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन की तैयारियों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि साल 2017 में दुर्गापुर म्युनिसिपल चुनाव में वोट के दौरान बूथ लूटा गया था. तृणमूल की इस घिनौनी हरकत के एस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को दुर्गापुर के विरंगी मोड़ से लेकर दुर्गापुर प्रांतिका मोड़ तक महारैली निकाली जायेगी.
महारैली में भारी उद्योग मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी व प्रदेश के वरीय नेता शामिल होंगे. नवंबर महीने में जिले के कार्यकर्ताओं को लेकर रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा 23 जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड में समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि कोलकाता के ब्रिगेड में होने वाली विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. राज्य में तृणमूल की हिंसा तथा केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें