Advertisement
तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद ने झाड़ा पल्ला
दुर्गापुर : दुर्गापुर के भगतसिंह मोड समीप माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज में दाखिला को लेकर रिश्वत लेने के मामले से पल्ला झाड़ते हुये टीएमसीपी इसे विरोधियों की साजिश बता रही है. दूसरी ओर, मामले की शिकायत थाने में करने के बावजूद पुलिस रिश्वत लेने वाले आरोपी रमजान को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के भगतसिंह मोड समीप माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज में दाखिला को लेकर रिश्वत लेने के मामले से पल्ला झाड़ते हुये टीएमसीपी इसे विरोधियों की साजिश बता रही है. दूसरी ओर, मामले की शिकायत थाने में करने के बावजूद पुलिस रिश्वत लेने वाले आरोपी रमजान को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
अनुमान किया जा रहा है कि पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को सुलझाने के प्रयास में जुटी है. मंगलवार को पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के अध्यक्ष कौशिक मंडल कॉलेज पहुंचे और प्रिंसिपल तथा छात्र परिषद नेताओं से मुलाकात करते हुए कहा कि टीएमसीपी के ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है. कॉलेज में दाखिला ऑनलाइन के मध्यम से हो रहा है.
किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुयी है. जो भी टीएमसीपी को बदनाम करने का साजिश कर रहे हैं, वे कभी कामयाब नहीं होंगे. जिस पर आरोप लगा है, वह कालेज में छात्र परिषद के बोर्ड में नहीं है. बावजूद इसके जांच की जा रही है. पुलिस अपना काम करेगी, हमलोग अपना काम करेंगे.
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुलाम मोहम्मद हिलाउद्दीन ने कहा कि कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन के मध्यम से चल रही है. गड़बड़ी का आरोप बेबुनियाद है. कॉलेज के बाहर किसने, किसको दाखिला के लिये रूपये दिये, इसकी जानकारी उन्हें नही है. इधर, पुलिस ने बताया मामले की जांच-पड़ताल चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement