Advertisement
बीमारियों से बचने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी
दुर्गापुर : शहर के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेनगेट रामकृष्ण पल्ली में रविवार को नगर निगम तथा दुर्गापुर न्यू मनीमाला संघ ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन एमआईसी धर्मेंद्र यादव ने फीता काटकर किया. मौके पर इलाके के तृणमूल नेता तथा समाजसेवी रामकेवल पंडित, क्लब अध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती, सचिव जितेंद्र राय, सजल मंडल, […]
दुर्गापुर : शहर के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेनगेट रामकृष्ण पल्ली में रविवार को नगर निगम तथा दुर्गापुर न्यू मनीमाला संघ ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन एमआईसी धर्मेंद्र यादव ने फीता काटकर किया. मौके पर इलाके के तृणमूल नेता तथा समाजसेवी रामकेवल पंडित, क्लब अध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती, सचिव जितेंद्र राय, सजल मंडल, देवव्रत बारूई, शंकर चक्रवर्ती सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
राम केवल पंडित ने बताया कि क्लब की ओर से तथा नगर निगम के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इससे इलाके के गरीब वर्ग को सुविधा मिलती है. समाज के कई लोग स्वास्थ्य पर अपना ध्यान नहीं देते हैं. इस कारण उन्हें बीमारी होने की आशंका रहती है. लोगों की सुविधा के लिये ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
स्वास्थ्य जांच शिविर में कान, नाक, दांत महिलाओं के लिए गायनोलॉजिस्ट, बच्चों के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट तथा मेडिसिन डॉक्टर मौजूद थे. इसके अलावा लोगों को जरूरी दवाइयां भी दी गई. क्लब अध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती ने बताया कि क्लब सामाजिक कार्य के लिए जाना जाता है. यहां विभिन्न कार्यक्रम होते हैं. रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, खेलकूद, मेधावी छात्रों को सम्मानित आदि कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाता है. क्लब के सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement