Advertisement
बासुदेवपुर में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में संघर्ष
पानागढ : वीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना अंतर्गत बासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र के पास भूमि विवाद को केंद्र कर दो गुटों के बीच हुये संघर्ष में बुधवार की रात से लेकर गुरूवार प्रातः तक बमबाजी हुयी. इस कारण इलाके में दहशत व्याप्त हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक […]
पानागढ : वीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना अंतर्गत बासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र के पास भूमि विवाद को केंद्र कर दो गुटों के बीच हुये संघर्ष में बुधवार की रात से लेकर गुरूवार प्रातः तक बमबाजी हुयी. इस कारण इलाके में दहशत व्याप्त हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.वही घटनास्थल से पुलिस ने डेगची भर्ती बम बरामद किया है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि स्थानीय दुलाल शेख व रहीम शेख के बीच एक वर्ष से भूमि को केंद्र कर विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में विवाद को लेकर कल देर रात संघर्ष के दौरान बमबाजी की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र के पीछे से ड्रम भरा बम बरामद करने के साथ ही दुलाल शेख को गिरफ्तार किया है.
गुरूवार को अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया. भारी संख्या में बमों की बरामदगी के सिलसिले में पुलिस दुलाल से पूछताछ की. दुलाल ने कहा कि बम कहां से और कैसे आया, उसे नहीं पता है. पुलिस का कहना है कि बमबाजी के दौरान उक्त बम को यहां एकत्र किया गया था. घटना की जांच कर रही है. अभियुक्त रहीम शेख की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement