Advertisement
छात्र नेता की पिटाई के विरोध में धरना प्रदर्शन
रानीगंज : रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के छात्र संसद के खेल विभाग के पूर्व सचिव छात्र नेता शुभम पांडे की पिटाई के विरोध में आरोपियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई करने की मांग करते हुये सोमवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर से जुलूस निकालकर रानीगंज थाना में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने थाना […]
रानीगंज : रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के छात्र संसद के खेल विभाग के पूर्व सचिव छात्र नेता शुभम पांडे की पिटाई के विरोध में आरोपियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई करने की मांग करते हुये सोमवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर से जुलूस निकालकर रानीगंज थाना में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने थाना प्रभारी से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन में छात्र रेहन सैकत, संदीप गोराई, आर्य मुखर्जी, श्यामपुरी, बप्पा बाउरी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि शुभम पांडे की रानीगंज गौशाला के समीप बुरी तरह से पिटाई की गई. गंभीर अवस्था में शुभम रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने कहा कि शुभम पांडे के ऊपर किये गये जानलेवा हमले के विरोध में कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है.
छात्र-छात्राओं ने शुभम पांडे के ऊपर हमला करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष निकाल कर संतोषजनक जवाबी कार्रवाई का जवाब नहीं देती है, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement