22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धुआं उठते ही बोगियों में बजेगी घंटी

आसनसोल : रेलवे बोर्ड के अधिकारी रेल यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक से बढ़ कर एक निर्णय ले रहे हैं. साथ ही उन योजनाओं को धरातल पर उतारने में भी कोई असर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में रेलवे बोर्ड ने एक और निर्णय लिया […]

आसनसोल : रेलवे बोर्ड के अधिकारी रेल यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक से बढ़ कर एक निर्णय ले रहे हैं. साथ ही उन योजनाओं को धरातल पर उतारने में भी कोई असर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में रेलवे बोर्ड ने एक और निर्णय लिया है. अब ट्रेनों‍ में ब्रेक बाइडिंग या किसी अन्य कारणों से आग लगने पर तुरंत बचाव करने के लिए एक तरीका अपनाया है. इसके लिए सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल तथा राजधानी ट्रेनों में एडवांस्ड मल्टी लेवल डिटेक्शन सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है. इसकी शुरूआत राजधानी और एक्सप्रेस ट्रेनों से की जायेगी.
राजधानी व एक्सप्रेस ट्रेनों में सबसे पहले लगाया जायेगा यह सिस्टम
इसके बाद राजधानी और शताब्दी के साथ ही सभी प्रीमियम ट्रेनों की एसी बोगियों के पास लगाने की योजना बनायी गयी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही राजधानी, एक्सप्रेस, मेल तथा पैसेंजर ट्रेनों में एडवांस्ड मल्टी लेवल डिटेक्शन सिस्टम लगाया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू होने जा रहा है.
एक मिनट के अंदर मिलेगी सूचना
ट्रेन में ब्रेक बाइडिंग होने से आग लग जाती है. जैसे ही ट्रेन में धुआं उठेगा, वैसे ही एडवांस्ड मल्टी लेवल डिटेक्शन सिस्टम द्वारा एक मिनट के अंदर बोगियों में घंटी बजा कर रेल यात्रियों को सूचित कर दिया जायेगा. इसके बाद ट्रेन में भी ब्रेक लग जायेगा. इसके बाद ही रेलयात्री बोगी से बाहर निकल सकते हैं. ब्रेक बाइडिंग होने से ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हो जाता है. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पढ़ता है. ट्रेनों में एडवांस्ड मल्टी लेवल डिटेक्शन सिस्टम लग जाने से रेलयात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
ऐसे काम करेगा यह सिस्टम
ट्रेनों में आग लगने की स्थित में बोगी में जैसे ही धुआं उठेगा, एडवांस्ड मल्टी लेवल डिटेक्शन सिस्टम अपना काम करना शुरू कर देगा और कोच में घंटी बजनी शुरू हो जायेगी. इसके बाद रेलयात्री सतर्क हो जायेंगे. धुआं अधिक होने पर या लपटें बढ़ने पर ट्रेन में अपने आप ब्रेक भी लग जायेगी, ताकि यात्री बाहर उतर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें