Advertisement
आया टैंकर, पानी की किल्लत के कारण हाहाकार
जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के छह नंबर वार्ड अंतर्गत जादूडांगा मोड़ पर सोमवार सुबह 7:30 बजे स्थानीय बेनाली बगान पाड़ा एवं जादूडांगा आदिवासी पाड़ा के निवासियों ने पानी के लिये पथावरोध किया. आरोप है कि प्रचंड गर्मी में पांच दिनों से यहां के निवासियों को पानी नहीं मिल रहा है. इलाके में पानी के […]
जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के छह नंबर वार्ड अंतर्गत जादूडांगा मोड़ पर सोमवार सुबह 7:30 बजे स्थानीय बेनाली बगान पाड़ा एवं जादूडांगा आदिवासी पाड़ा के निवासियों ने पानी के लिये पथावरोध किया. आरोप है कि प्रचंड गर्मी में पांच दिनों से यहां के निवासियों को पानी नहीं मिल रहा है. इलाके में पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है. अवरोध के कारण जामुड़िया से रानीगंज जाने वाले जादूडांगा मोड़ के पास वाहनों की लंबी कताल लग गयी.
ग्रामीण पूर्णिमा बाउरी, गीता माझी ने बताया कि जादूडागा में 10 वर्षों से पानी की समस्या है. पहले यहां पर चार टैंकर पानी दिया जाता था. पांच दिनों से पानी की सप्लाई टैंकरों से बंद कर दी गयी है. पीएचई की पाइप लाइन तो बिछायी गयी लेकिन उसमें पानी नहीं आता है. बड़े-बड़े कारखाने लगाने के समय आश्वासन दिया गया था कि यहां एक बड़ा वाटर रिजर्वर बनाया जायेगा. लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया है. वाटर रिजर्वर बनाने पर पानी की समस्या का समाधान हमेशा के लिये हो जायेगा.
अवरोध की खबर पाकर जामुड़िया थाना के पुलिस अधिकारी दयामय मुखर्जी, विश्वजीत राय, जामुड़िया ट्रफिक पुलिस अधिकारी चित्तोस मंडल वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क अवरोध हटाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी जामुड़िया बोरो एक के चेयरमैन को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में बोरो चेयरमैन शेख शानदार मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझा कर पानी की समस्या के समाधान के लिये गांव का परिदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वे आज ही इस समस्या से मेयर को अवगत करायेंगे ताकि पानी की समस्या का समाधान जल्द से जलद किया जा सके. आश्वासन मिलने के लगभग तीन घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने पथावरोध हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement