रूपनारायणपुर : इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी के आउटसोर्सिंग पैच के से कुछ ही दूरी पर श्मशान काली मंदिर के पास सोमवार की दोपहर को सौ बर्ग मीटर का क्षेत्र धंस गया. जिससे इलाके में स्थित तीन तालाबों का पानी कुछ ही क्षण में पूरा सूख गया. दोपहर दो बजे खदान में ब्लास्टिंग के बाद यह घटना होने से स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को लेकर जमकर बवाल किया. डाबर एजेंट कार्यालय में सभी कर्मियों को बाहर निकाल कर कार्यालय में ताला जड़ दिया.
आउटसोर्सिंग और विभागीय दोनों खदानों में कार्य बंद कर दिया. सीआईएसएफ, पुलिस, विभागीय सुरक्षा टीम तत्काल डाबर पहुंची. स्थानीय लोगों ने तत्काल धंसान क्षेत्र की भराई, तालाब की खुदाई और लहाट तथा सामडी गांव की पुनर्वास की मांग की. शाम को प्रबंधक प्रभात कुमार ने इस मुद्दे पर ग्रामीणों के साथ बैठक की. महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने बताया कि धंसान क्षेत्र की भराई और तालाब खुदाई कर दी जायेगी. कोलियरी के विस्तारीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.
पूर्व में हुए अबैद्ध खनन के कारण अंदर से पूरी जमीन खोखली हो गयी है. बरसात के बाद ब्लास्टिंग होने से पास की यह जमीन धंस गयी. डाबर कोलियरी के आउटसोर्सिंग पैच संग्लन श्मशान काली मंदिर के पास सोमवार को धंसान होने से इलाके के लोग आतंकित है.
