दुर्गापुर : सिटी सेंटर स्थित रियल स्टेट भवन निर्माणकारी संस्था वास्तु विहार कार्यालय में रविवार की सुबह मैनेजर बीडी दुबे( 57) का झूलता शव स्थानीय थाना पुलिस ने बरामद किया. उसे पोस्टमार्टम के लिए बिधाननगर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. प्रथमदृष्टया संभवत: यह आत्महत्या का मामला है. लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. मृतक पटना जिले का निवासी था.
पुलिस के अनुसार शनिवार को वह पटना से दुर्गापुर कार्यालय पहुंचे थे, देर रात भोजन कर कमरे में आराम करने चले गये. रविवार की सुबह देर तक नहीं जगने पर कार चालक संजय कुमार को शक हुआ. बाहर से दरवाजा खटखटाने पर अंदर से आवाज नहीं आने पर खिड़की से झांक कर देखा तो उनका शव कमरे के सिलिंग में झूल रहा था. चालक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में दरवाज़ा तोड़ कर शव उतारा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया. खबर फैलते ही कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
लोगों का कहना है कि दुर्गापुर में वास्तु विहार के अधीन शंकरपुर इलाके में काफी जमीन खरीदी गयी है. जमीन पर मकान बनाने को लेकर काफी लोगों से एडवांस रूपये कंपनी ने ली है. बीडी महीने में दो चार बार दुर्गापुर कार्यालय पहुंचते थे. आशंका है कि फ्लैट के लिए निवेश करने वाले लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था जिससे वह मानसिक रुप डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
