15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरूलिया : अपराधियों ने लॉन्ड्री व्यवसायी को गोली मारी, घायल

पुरुलिया. पुरूलिया शहर के बेस्ट इलाके में लोगों के बीच व्यापारी को गोली मारकर अपराधी फरार हो गये. शुक्रवार रात 9:30 बजे पुरूलिया-बांकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के अलंगीडांगा मोड़ के समक्ष हुयी घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने घायल व्यापारी का नाम जितेन रजक (37) बताया है. वह पुरूलिया के 21 नंबर […]

पुरुलिया. पुरूलिया शहर के बेस्ट इलाके में लोगों के बीच व्यापारी को गोली मारकर अपराधी फरार हो गये. शुक्रवार रात 9:30 बजे पुरूलिया-बांकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के अलंगीडांगा मोड़ के समक्ष हुयी घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने घायल व्यापारी का नाम जितेन रजक (37) बताया है. वह पुरूलिया के 21 नंबर वार्ड के रेनी रोड इलाका अंतर्गत चुना भट्टी टोला का रहने वाला है. पुरूलिया शहर के गौशाला मोड़ के समक्ष उसकी लॉन्ड्री दुकान है. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुरूलिया सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार रात 9:30 बजे दुकान बंद कर जितेन अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था. दुकान से कुछ ही दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी जितेन के पास पहुंचे. इससे पहले कि जितेन कुछ समझ पाता, अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. अपराधियों ने तीन गोलियां चलाईं. इसमें से एक गोली उसके के दाहिने गाल पर लगी. इससे वह बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. लहूलुहान अवस्थआ में सड़क पर पड़ा देख स्थानीय लोग उसे तुरंत पुरूलिया देवेन महतो सदर अस्पताल ले गये.
उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर ले जाने का सुझाव दिया. डॉक्टरों का कहना है कि गोली जबड़े के नीचे गले में फंसी हुयी है, उसे निकालना सदर अस्पताल में काफी मुश्किल है. खून काफी अधिक निकल जाने के कारण उसकी हालत गंभीर है. परिजन तुरंत जितेन को झारखंड के टाटानगर अस्पताल लेकर चले गये.
घटना की खबर मिलते ही मंत्री शांति राम महतो अस्पताल पहुंचे और घायल व्यापारी के बारे में जानकारी ली. पुरूलिया शहर में इस तरह की घनी आबादी में गोली चलने से मंत्री ने काफी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि घटना की छानबीन की जाए तथा जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल लॉन्ड्री व्यापारी जितेन के परिजनों तथा स्थानीय लोगों से घटना की छानबीन कर हमला के कुछ सूत्र पाये गये हैं.
जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद शहरवासियों में दहशत है. उनका कहना है कि दुकान वाली जगह काफी चहल-पहल रहती है. ट्राफिक पुलिस भी तैनात रहती है. बावजूद इसके यह घटना हुयी. पुलिस को सख्ती से काम लेकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel