Advertisement
किशोर की अस्पताल में मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़
पानागढ : वीरभूम जिले के मुरारई ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हुये किशोर सोना की मौत की घटना के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया तथा तोड़फोड़ की. घटना के बाद उत्तेजना व तनाव को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने […]
पानागढ : वीरभूम जिले के मुरारई ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हुये किशोर सोना की मौत की घटना के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया तथा तोड़फोड़ की. घटना के बाद उत्तेजना व तनाव को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को खदेड़ परिस्थिति को नियंत्रित किया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय एक किशोर को पेट दर्द के कारण परिजनों ने अस्पताल में भर्ती किया था. इंजेक्शन देने के दो घंटे के बाद किशोर को अस्पताल ने छोड़ दिया. परिजन किशोर को घर ले गये. बताया जाता है कि थोड़ी देर बाद फिर से किशोर की तबीयत बिगड़ने लगी. अस्पताल लेकर आने पर किशोर की मौत हो गई.
लापरवाही तथा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुये परिजनों ने हंगामा करते हुये जमकर तोड़फोड़ की. अस्पताल में मौजूद टेबल, कुर्सी तथा अन्य समान तोड़ दिये. इस घटना के कारण अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों, नर्सों व कर्मियों में भय व आतंक का माहौल है. पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति को फिलहाल नियंत्रित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement