आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत सरागडीह जंगलों से मंगलवार की सुबह ग्रामवासियों ने पलाशडीह माजीपाड़ा निवासी संजय हेंब्रम(14) का शव बरामद किया. माजीपाड़ा निवासियों एवं मृतक के परिजन शव लेकर माजीपाड़ा आ गये. सूचना पाकर आसनसोल नॉर्थ थाना एवं कन्यापुर से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शव ले जाने से रोक दिया.
मृतक के परिजनों ने कहा कि वे शव को पुलिस को नहीं ले जाने देंगे और अपने परंपरागत ढंग से शव का अंतिम संस्कार करेंगे. मामले को लेकर पुलिस और ग्रामवासियों में घंटों विवाद होता रहा. आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी ने कहा सरागडिह जंगलों से माजीपाडा निवासी एक लडके का शव बरामद हुआ है. आदिवासी एवं मृतक के परिजनों ने भावनात्मक जुड़ाव होने के कारण पुलिस को शव ले जाने से रोका. लेकिन पुलिस ने अपने कर्तव्य का निर्वाह किया.
