Advertisement
दो दिनों की बैंक हड़ताल से व्यवसाय के साथ-साथ आम नागरिक भी परेशान
आसनसोल : यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आहवान पर शिल्पांचल के सार्वजनिक एवं निजी सेक्टर के बैंक एवं सभी एटीएम गुरूवार को दूसरे दिन गुरूवार को भी बंद रहे. शिल्पांचल के आसनसोल, बीएनआर, हटटन रोड, बस्तीन बाजार, रामबंधु, मुर्गासोल, कोर्ट मोड, पुलिस लाईन, सेनरेले रोड स्थित सभी बैंक एवं एटीएम बंद रहने से व्यवसाईयों, […]
आसनसोल : यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आहवान पर शिल्पांचल के सार्वजनिक एवं निजी सेक्टर के बैंक एवं सभी एटीएम गुरूवार को दूसरे दिन गुरूवार को भी बंद रहे. शिल्पांचल के आसनसोल, बीएनआर, हटटन रोड, बस्तीन बाजार, रामबंधु, मुर्गासोल, कोर्ट मोड, पुलिस लाईन, सेनरेले रोड स्थित सभी बैंक एवं एटीएम बंद रहने से व्यवसाईयों, आम नागरिकों को वित्तिय लेन देन करने में काफी परेशानी हुयी. एक आकलन के अनुसार अक हजार करोढ़ रूपये का व्यवसायिक लेन-देन बाधित हुआ है.
ग्राहक सुरेश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, संजय दोकानिया ने कहा कि पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं हुई थी. बैंक तथा एटीएम को हडताल से अलग रखना चाहिए था. लोगों के बैंक खाते में रकम रहते हुए भी एटीएम बंद रहने के कारण नगदी नहीं निकल पा रही हैं. जिससे जरूरी सामानों की खरीदारी व भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. बीएनआर स्थित एसबीआई मैन ब्रांच के समक्ष फोरम के रिजनल कमेटी सदस्य कंचन कुमार दत्त ने कहा कि पांच साल के अंतराल में कर्मचारियों का वेज रिवीजन होता है.
परंतु एक नवंबर 2017 के बाद से बैंक कर्मचारियों के वेतन में रिवीजन के नाम पर दो प्रतिशत की मामूली बढ़त करने का प्रस्ताव दिया गया है. आइबीए के बैंक कर्मियों के दो प्रतिशत वेतन बढोत्तरी के प्रस्ताव को देश भर के बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों ने एक सिरे से खारिज करते हुए दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए हैं. सरकार बैंक को घाटे में चलने का हवाला देते हुए बैंक कर्मियों के वेतन में मात्र दो प्रतिशत की बढोत्तरी का आश्वासन दिया है.
जबकि बैंक अभी लाभ में चल रहे हैं. बैँक ने कॉरपोरेट हाउसेस को बड़े स्तर पर दिये गये लोन की राशि की अदायगी न कर पाने से हो रहे नुकसान (एनपीए) को बैंक के शुद्ध लाभ से नियोजित कर रही है. जो सही नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगें न मानी गयी तो बैंक कर्मी वृहद आंदोलन पर जाने को बाध्य होंगे.
आसनसोल बैंक इंपलाईज कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सुब्रत चंद्र एवं सचिव उत्तम चटर्जी ने कहा कि दो दिवसीय बैंक हडताल में इस्ट जोन के वित्तीय संस्थानों को बड़े स्तर पर नुकसान उठाना पडेगा. अकेले इस्ट जोन के चेन्नई स्थित क्लियरिंग ग्रीड में दो दिनों में आनुमानिक 10 हजार करोड़ के चेक क्लियरेंस नहीं हो पाये हैं.
इस्ट जोन में 50 हजार करोड़ के नगदी का लेन देन प्रभावित हुआ है. कंचन दत्ता, चंचल साहा, तपन दत्ता, रथिन राय, नवीन वर्मा, सुशील बनर्जी, तडित बनर्जी, आलोक चटर्जी, अभिजीत दूबै आदि उपस्थित थे. दो दिवसीय हडताल से शिल्पांचल में करोडों रूपये के व्यवसाय प्रभावित है. फॉस्बेक्की के महासचिव सुब्रत दत्त ने कहा कि दो दिवसीय बैंक हडताल से व्यवसाइयों को वित्तिय परेशानी का सामना करना पडा. बैंक एवं एटीएम बंद रहने से जनसाधारन और व्यवसायी दोनों को परेशानी उठानी पडी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement