Advertisement
रानीगंज: डंपर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, चार मरे
रानीगंज : पंजाबी मोड़ फाड़ी अंतर्गत नेशनल हाइवे 60 में आमरासोता सूजी मिल के समीप मंगलवार की रात चिप्स डस्ट ले लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया तथा पलट गया. उसके कारण घर के बाहर सोये चार बच्चों की मौत उसके नीचे दबने से हो गयी. चालक-खलासी वाहन छोड़ कर […]
रानीगंज : पंजाबी मोड़ फाड़ी अंतर्गत नेशनल हाइवे 60 में आमरासोता सूजी मिल के समीप मंगलवार की रात चिप्स डस्ट ले लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया तथा पलट गया. उसके कारण घर के बाहर सोये चार बच्चों की मौत उसके नीचे दबने से हो गयी. चालक-खलासी वाहन छोड़ कर भाग निकले. मृतकों में तीन सगे भाई तथा एक चचेरा भाई शामिल है.
घटना के बाद मातम पसर गया. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. वाहनों के गति नियंत्रण और मुआवजे की मांग के समर्थन में स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम किया. पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की मध्य रात्रि चिप्स डस्ट से लदा डंपर तेज गति से जा रहा था. रात्रि में संभवत: चालक को झपकी आ गयी तथा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बहादुर प्रसाद के घर में घुस कर पलट गया. घर के बाहर मचान पर सोये उसके तीन पुत्र सतीश कुमार (14) , रोहित कुमार (16), सूरज कुमार (18) तथा उनका भतीजा शिशुपाल (13) कुमार वाहन की चपेट में आ गये. वाहन घर में घुस कर पलट गया. उसके चालक तथा खलासी वाहन छोड़ कर भाग निकले.
घटना के समय बहादुर प्रसाद के भाई पिंटू यादव घर के बाहर थे. जब वह घर वापस लौटे तो देखा कि चारों बच्चे डंपर के नीचे दबे हुए हैं. उन्होंने शोर मचाया तथा स्थानीय लोगों को जमा किया. सभी ने चारों को बाहर निकाला और आसनसोल जिला अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों ने उत्तेजित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को अवरुद्ध कर दिया.
उनकी मांग थी कि भारी वाहनों की गति नियंत्रित की जाये. तेज गति से चलने के कारण ही दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की. पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया, इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस के अनुसार डंपर पचामी से रानीगंज की ओर जा रहा था. टीएमसी नेत्री हीना खातून ने परिजनों से मुलाकात की तथा सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement