Advertisement
आसनसोल : केएनयू का दीक्षांत समारोह आज, तैयारियां हुईं पूरी
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने तीसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में चल रही तैयारियों का अंतिम जायजा लिया. उन्होंने मंच स्थल, मंच पर विशेष अतिथियों के बैठने के स्थान, रोबिंग रूम, अतिथियों के विश्राम स्थल, प्रवेश द्वार आदि का मुआयना किया और विभिन्न कमेटियों […]
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने तीसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में चल रही तैयारियों का अंतिम जायजा लिया. उन्होंने मंच स्थल, मंच पर विशेष अतिथियों के बैठने के स्थान, रोबिंग रूम, अतिथियों के विश्राम स्थल, प्रवेश द्वार आदि का मुआयना किया और विभिन्न कमेटियों के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिये.
डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि शुक्रवार की संध्या विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं दायित्व प्राप्त कमेटी प्रतिनिधियों के साथ अंतिम बैठक कर शनिवार के समारोह के आयोजन संबंधी मुददे पर बातचीत की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए दस कमेटियों का गठन किया गया था. प्रत्येक कमेटी के प्रतिनिधि को उनके दायित्व को सही ढंग से पूरा करने को कहा गया है.
विशेष दीक्षांत समारोह के लिए आयोजन स्थल के मंच को कारीगरों ने अंतिम रूप देदिया है. मंच तैयार करने में जूटे निर्माण कर्मियों के सुपरवाईजर ने बताया कि पूरी रात काम कर मंच की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
आयोजन स्थल के मंच पर काजी नजरूल विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह 2018 का बैनर लगाया गया है. मंच के उपर विशेष अतिथियों के बैठने के लिए विशेष और आरामदायक कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है. अतिथियों के मंच तक पहुंचने के लिए दोनों और से सिढीयों एवं समारोह के नियमित और अबाधित संचालन के लिए विश्वविधालय प्रबंधन की ओर से 12 ध्वनीशून्य आधुनिक बडे जेनरेटरों की व्यवस्था की गयी है.
समारोह स्थल के नीचे बैठने वाले अतिथियों के बांये ओर दांये दोनों और आठ आठ कुल सोलह बडे साउंड बॉक्स लगाये गये हैं. समारोह स्थल और बाहर दोनों और सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है. विश्वविद्यालय के बाहर लगाये गये आठ पोस्टरों के माध्यम से कवि काजी नजरूल के संदेशों को प्रचारित किया गया है. भीड को नियंत्रित करने के लिए कल्ला मोड से विश्वविद्यालय के दोनों प्रवेश द्वारों तक बांस के अस्थायी बैरिकेट लगाये गये हैं.
शुक्रवार को विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों के अध्यापक, रजिस्ट्रार एसके साहू, उप रजिस्ट्रार चैताली दत्त, उप परीक्षा नियंत्रक निखिलेश बारीक व अन्य अधिकारी आदि सभी तैयारियों को लेकर व्यस्त दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement