जमशेदपुर. 37वां फेडरेशन कप पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 3-8 फरवरी तक रायपुर में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टीम में जमशेदपुर के दो खिलाड़ी देवाशीष और रवि सिंह को शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ियों का चयन जमशेदपुर में हाल ही में संपन्न हुए सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में किये गये शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. दोनों खिलाड़ी झारखंड टीम के साथ एक फरवरी को रांची से रायपुर के लिए रवाना होंगे. दोनों खिलाड़ियों को पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एम भास्कर राव, सचिव आरके मिश्रा, अमरिक सिंह, धनरंजन शर्मा, अरशद हुसैन, सुनील तिवारी ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

