Advertisement
कोलकर्मियों को एरियर का भुगतान 31 से पहले
सांकतोड़िया : इसीएल सहित कोल इंडिया के कर्मियों की एरियर राशि का भुगतान आगामी 31 मई तक हो जायेगा. सीआइएल प्रबंधन ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. एरियर भुगतान की इस सूचना से कोयला कर्मियों में खुशी हैं. उनका कहना हैं कि एरियर भुगतान पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. सभी कोयला कंपनियों […]
सांकतोड़िया : इसीएल सहित कोल इंडिया के कर्मियों की एरियर राशि का भुगतान आगामी 31 मई तक हो जायेगा. सीआइएल प्रबंधन ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. एरियर भुगतान की इस सूचना से कोयला कर्मियों में खुशी हैं. उनका कहना हैं कि एरियर भुगतान पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. सभी कोयला कंपनियों को एकमुश्त राशि भुगतान करने का आदेश जल्द जारी कर दिया जायेगा. इसके साथ ही भुगतान की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.
ईसीएल समेत सीआईएल की सभी अनुषांगिक कोयला कंपनियों में कार्यरत 2.98 लाख कर्मियों का वेतन समझौता अक्तूबर, 2017 में किया गया था. इसे पहली जुलाई, 2016 से लागू किया गया. इस दौरान कुछ बिंदुओं पर पृथक बैठक कर निर्णय लेने पर सहमति बनी थी, पर उन मुद्दों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. प्रबंधन ने स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा करने पर सहमति जताई थी, लेकिन बैठक स्थगित किए जाने से मामला अब लटक गया है.
दसवें वेतन समझौते के अनुसार कर्मियों को एरियर की पहली किश्त में 51 हजार रुपए का भुगतान प्रबंधन ने कर दिया है. शेष राशि का भुगतान में बाद करने का आश्वासन दिया गया था. उम्मीद जतायी जा रही थी कि नए वित्तीय वर्ष में राशि का भुगतान किया जायेगा. पर इस मसले पर अभी तक निर्णय नहीं लिया जा सका है. इसकी मुख्य वजह सीआईएल में स्थाई चेयरमैन की नियुक्ति नहीं होना बताया जा रहा था, अब एमसीएल के सीएमडी एके झा को स्थाई चेयरमैन बनाए जाने के बाद कर्मियों की समस्याओं का निराकरण शुरू हो गया है.
एचएमएस के महामंत्री नाथूलाल पांडेय ने चेयरमैन से चर्चा कर कोल कर्मियों के एरियर राशि भुगतान के लिए दबाब बनाया. प्रबंधन ने सैद्धांतिक रूप से सहमति जता दी है. 31 मई तक एकमुश्त एरियर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. सभी कंपनियों में कार्यरत कर्मियों का बकाया एरियर राशि का निर्धारण किया जा चुका है, पर आदेश नहीं होने की वजह से भुगतान नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement