Advertisement
साइकिल यात्रा कर सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का दे रहे संदेश, पूर्व बर्दवान में स्वागत
पानागढ़ : मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के लिये तीन युवक साइकिल यात्रा पर निकले हैं. अपने अभियान के तहत ये तीनों लोगों को सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का संदेश दे रहे हैं. हुगली से शुरू इनकी साइकिल यात्रा दार्जिलिंग जाकर समाप्त होगी. पूर्व बर्दवान पहुंचने पर चार नंबर वार्ड में स्थानीय नगरपालिका के […]
पानागढ़ : मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के लिये तीन युवक साइकिल यात्रा पर निकले हैं. अपने अभियान के तहत ये तीनों लोगों को सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का संदेश दे रहे हैं. हुगली से शुरू इनकी साइकिल यात्रा दार्जिलिंग जाकर समाप्त होगी. पूर्व बर्दवान पहुंचने पर चार नंबर वार्ड में स्थानीय नगरपालिका के वार्ड कमेटी सचिव नुरूल होदा ने इनका स्वागत किया.
साइकिल सवार एक युवक उज्ज्वल घोष विकलांग है. लेकिन विकलांगता उसके जज़्बे को रोक नहीं पाई. वह साइकिल से अपने दो मित्रों के साथ दार्जिलिंग का सफर तय करेगा. हुगली जिले के पुरषुड़ा जंगलपाड़ा रसूलपुर से निकले तीनों युवक उज्जवल घोष, नीलास नंदी तथा अमिय पंडित साइकिल से ही दार्जिलिंग तक यात्रा कर सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का प्रचार करेंगे. तीनों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
हेलमेट विहीन बाइक चालक प्रतिदिन दुर्घटना के कारण काल के गाल में समा रहे हैं. दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ही राज्य की मुख्यमंत्री ने सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का प्रचार अभियान चलाया है. अभियान को पूरा करने के उद्देश्य से ही हम तीनों दोस्त साइकिल से ही लोगों को जागरूक करने की चेष्टा कर रहे हैं, तथा लोगों को सचेत कर रहे हैं. बर्दवान चार नंबर काउंसिलर मोहम्मद अली ने तीनों युवकों को सम्मानित किया. मंगलवार सुबह तीनों युवक दार्जिलिंग के लिए रवाना हुये.
पानागढ़. मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के लिये तीन युवक साइकिल यात्रा पर निकले हैं. अपने अभियान के तहत ये तीनों लोगों को सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का संदेश दे रहे हैं. हुगली से शुरू इनकी साइकिल यात्रा दार्जिलिंग जाकर समाप्त होगी. पूर्व बर्दवान पहुंचने पर चार नंबर वार्ड में स्थानीय नगरपालिका के वार्ड कमेटी सचिव नुरूल होदा ने इनका स्वागत किया. साइकिल सवार एक युवक उज्ज्वल घोष विकलांग है. लेकिन विकलांगता उसके जज़्बे को रोक नहीं पाई. वह साइकिल से अपने दो मित्रों के साथ दार्जिलिंग का सफर तय करेगा.
हुगली जिले के पुरषुड़ा जंगलपाड़ा रसूलपुर से निकले तीनों युवक उज्जवल घोष, नीलास नंदी तथा अमिय पंडित साइकिल से ही दार्जिलिंग तक यात्रा कर सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का प्रचार करेंगे. तीनों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हेलमेट विहीन बाइक चालक प्रतिदिन दुर्घटना के कारण काल के गाल में समा रहे हैं. दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ही राज्य की मुख्यमंत्री ने सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का प्रचार अभियान चलाया है.
अभियान को पूरा करने के उद्देश्य से ही हम तीनों दोस्त साइकिल से ही लोगों को जागरूक करने की चेष्टा कर रहे हैं, तथा लोगों को सचेत कर रहे हैं. बर्दवान चार नंबर काउंसिलर मोहम्मद अली ने तीनों युवकों को सम्मानित किया. मंगलवार सुबह तीनों युवक दार्जिलिंग के लिए रवाना हुये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement