19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ने की बैठक

आसनसोल : उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में भाजपा के जिलाध्यक्ष लखन गुरूई ने पंचायत चुनावों में जिले से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों संग बैठक कर आगे की रणनीति बनायी. जीतने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया और जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं से परिचय कराया गया. पंचायत सदस्यों को काम करने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये. […]

आसनसोल : उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में भाजपा के जिलाध्यक्ष लखन गुरूई ने पंचायत चुनावों में जिले से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों संग बैठक कर आगे की रणनीति बनायी. जीतने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया और जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं से परिचय कराया गया.
पंचायत सदस्यों को काम करने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये. भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएन लांबा, जिला महामंत्री अपूर्व हाजरा, सुब्रत मुखर्जी, सभापति सिंह, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष बापी साहा, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संतोष मुखर्जी, नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में गोपालपुर से चंदना मंडल, नूनि से सुचंद्रा रॉय, फुलबेरिया से सरस्वती बादयकर, केलेजोडा से कविता दास, गोपालपुर से मनोज टालि, एथोडा से मितब बाउरी, एथोडा से उत्तम कुंडू, नूनि से उज्जवल धीबर, फुलबेडिया से बाबन गोराई आदि उपस्थित थे.
नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से इमानदारी और लगनपूर्वक अपने दायित्वों का पालन करने, जनता की अकांक्षाओं पर खरा उतरने का आग्रह किया गया. जिलाध्यक्ष श्री गुरूई ने कहा कि नव निर्वाचित सदस्यों से उनके पंचायत इलाकों में विकास कार्य करने, जनता से संपर्क बनाने, जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करने संबंधी निर्देश दिये गये.
कर्नाटक प्रकरण में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न:बराकर. कर्नाटक में कांग्रेस तथआ जनता दल (से) की सरकार गठन तथा भाजपा की सरकार गिर जाने पर बराकर के आसपास के इलाकों में कांग्रेस नेताओ एवं कार्यकर्त्ताओं ने जश्न मनाया. पार्टी के वरिष्ठ नेता हराधन मंडल ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है. केदार प्रसाद एवं मोती गुप्ता ने भी खुशी प्रगट करते हुये कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने की काम किया. नौजवानो को झूठे आश्वासन देकर गुमराह करने का काम कर रही है.
तृणमूल के विजय जुलूस में विजयी निर्दलीय नेता शामिल: हल्दिया. लंबे 40 वर्षों तक कोलाघाट का खन्यडिही ग्राम पंचायत का मनुआ गांव वाममोर्चा के कब्जे में था. हालांकि बीच में कुछ वर्ष पंचायत भले ही तृणमूल के कब्जे में आया लेकिन मनुआ गांव माकपा के कब्जे में ही था. हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार सत्य माजी ने जीत हासिल की.
ग्राम सभा में तृममूल के आलोक माजी, भाजपा के विश्वनाथ माजी व माकपा के सुकुमार बेरा चुनाव के मैदान में थे. लेकिन वोट केकाटने के खेल में सत्य माजी माकपा के उम्मीदवार से 54 वोटों से जीत गये. तृणमूल तीसरे स्थान पर चली गयी. रविवार को इलाके में विजयी उम्मीदवारों के तृणमूल के जुलूस में सत्य माजी भी शामिल हुए. जुलूस में ही वह तृणमूल में शामिल हो गये.
तृणमूल में शामिल होकर वह खुश हैं. सत्य माजी को पार्टी का झंडा देकर व माला पहनाकर तृणमूल में खन्यडिही ग्राम पंचायत के तृणमूल नेतृत्व ने शामिल किया. स्थानीय तृणमूल नेता देवव्रत भौमिक ने कहा कि 40 वर्ष बाद मनुआ गांव तृणमूल के दखल में आया है. अब इलाके के विकास के हित में सत्य माजी के काम करने की आशा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें