Advertisement
मुरारई में अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुसा ट्रक, तीन की मौत
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना अंतर्गत मित्रपुर गांव में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाय दुकान में जा घुसा. चपेट में आकर दुकान में बैठकर चाय पी रहे संटू शेख (34), अरबाज शेख (40) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि आलिम शेख (36) गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना अंतर्गत मित्रपुर गांव में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाय दुकान में जा घुसा. चपेट में आकर दुकान में बैठकर चाय पी रहे संटू शेख (34), अरबाज शेख (40) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि आलिम शेख (36) गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने उसे जंगीपुर अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. ट्रक मालिक रिधन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रिधन ने नया ट्रक खरीदा था. वह उसे चलाना सीख रहा था. सीखने के क्रम में ही ट्रक अनियंत्रित होकर गांव की चाय दुकान में घुस गयी और इतना बड़ा हादसा हुआ.
हादसों में 11 घायल
पानागढ़. वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना के खयडाकुड़ी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तीव्र गति से आ रहे पत्थर लदे डंपर और सड़क किनारे खड़े टेलर के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गये. उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बोलपुर से मोहम्मद बाजार की तरफ आ रही एक बाइक की बस से टक्कर हो गयी.
बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाइक और बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एक अन्य दुर्घटना बोलपुर के पास हुयी. सुबह यात्री बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में बस में सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनकी अवस्था चिंताजनक है. ट्रक इलमबाजार की तरफ आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement